
खेल
भारतीय क्रिकेट महिला टीम ने रचा इतिहास, अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता
भारतीय क्रिकेट महिला टीम ने रचा इतिहास, अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता
अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को हराकर अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया।
यह भारत की ऐतिहासिक जीत है। भारत ने फाइनल मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हराया।
भारत ने 36 गेंद शेष रहते लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 68 रन पर ही सिमट गई थी। भारतीय गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड (England) के बल्लेबाज काम नहीं आए और शुरुआती ओवरों से ही उनके विकेट गिरते रहे। इंग्लैंड के सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई के अंक में पहुंच सके।