
रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों के संचलन अवधि में किया विस्तार, देखें पूरी लिस्ट
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व से चलाई जा रही कई विशेष गाड़ियों के संचलन अवधि में विस्तार एवं शार्ट ओरिजिनेट-शार्ट टर्मिनेट किया है। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी।पूर्व से सप्ताह में पांच दिन चलायी जा रही 05062 टनकपुर-मथुरा जं. विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 29 अप्रैल,2023 तक किया जायेगा। यह गाड़ी मथुरा कैण्ट में शार्ट टर्मिनेट होगी तथा मथुरा कैण्ट-मथुरा जं. के मध्य निरस्त रहेगी।
– पूर्व से सप्ताह में पांच दिन चलायी जा रही 05061 मथुरा जं-टनकपुर विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 29 अप्रैल,2023 तक किया जायेगा। यह गाड़ी मथुरा कैण्ट से चलायी जायेगी तथा मथुरा जं.-मथुरा कैण्ट के मध्य निरस्त रहेगी।
– पूर्व से चलायी जा रही 05042 टनकपुर-इज्जतनगर द्विसप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार कर 30 अप्रैल,2023 तक किया जायेगा।
– पूर्व से चलायी जा रही 05041 इज्जतनगर-टनकपुर द्विसप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार कर 30 अप्रैल,2023 तक किया जायेगापूर्वोत्तर रेलवे के छपरा ग्रामीण-छपरा खण्ड के मध्य 25 फरवरी से 03 मार्च, 2023 तक इंजीनियरिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में ब्लाॅक लिए जाने के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का नियंत्रण निम्नवत रहेगा।गाड़ियों का नियंत्रण
– 25 फरवरी, 2023 को 14007 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेलवे पर 25 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
– 03 मार्च, 2023 को 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।












