
कलेक्टर ने ली विभागीय समीक्षा बैठक : वनाधिकार पट्टे के सभी लम्बीत प्रकरण को निराकृत कर नए मॉडल के रूप में कार्य करने के दिए निर्देश
सूरजपुर/कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज वन विभाग, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, भू-अभिलेख, महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने वनाधिकार पट्टे के सभी लम्बीत प्रकरण को निराकृत कर नए मॉडल के रूप में कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र के सभी पुर्नविचार में लंबित प्रकरण को तत्काल निराकरण करने के निर्देश के साथ सामुदायिक वन संसाधन प्रकरणो को शीघ्र निपटारा करने कहा।
कलेक्टर ने आवर्ती चराई योजना के अंतर्गत गौठान कार्य शीघ्र पूर्ण करने, वृक्षारोपण करने को वन विभाग को निर्देशित किया। उन्होंने वन विभाग को द्वारा संचालित वन धन केन्द्र की जानकारी ली तथा वनधन के कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने तेंदूपत्ता बोनस वितरित करने की जानकारी ली एवं जिनका वितरण नहीं हुआ है उन्हें तत्काल वितरित करने के निर्देश दिए। उन्होने कृषक चौपाल के अंतर्गत आये हुए पेंशन सहित अन्य लंबित आवेदन को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।
उन्होने वन विभाग को गौठान में चारागाह की पर्याप्त व्यवस्था हो इनके लिए कार्य पूर्ण करने के लिए भी कहा है। कलेक्टर ने जिले में उत्पादित वनोषधी की पहचान कर क्रय प्रसंस्करण, विक्रय आदि के संबंध में विस्तृत कार्य योजना तैयार करने वन विभाग को निर्देशित किया, जिसमें सभी विभागो का समन्वय कर व कार्य मे प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को मॉडल छात्रावास की स्वीकृति पश्चात कार्य करने हेतु योजना पूर्ण करने निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर शिव बनर्जी, उप वनमण्डाधिकारी श्री भगत, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री चंद्रवेश सिसोदिया एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री विश्वनाथ रेड्डी उपस्थित थे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]












