
अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस को मिली 10 नई पेट्रोलिंग गाड़ियां, कानून व्यवस्था होगी और मजबूत
सरगुजा पुलिस को 10 नए बोलेरो पेट्रोलिंग वाहन मिले। IG और SSP ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी।
सरगुजा पुलिस को मिले 10 नए पेट्रोलिंग वाहन, IG और SSP ने दिखाई हरी झंडी
अंबिकापुर। सरगुजा जिले में कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए पुलिस को बड़ी सौगात मिली है। पुलिस मुख्यालय रायपुर से सरगुजा पुलिस को 10 नए बोलेरो पेट्रोलिंग वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। इन वाहनों को पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा (भा.पु.से.) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) ने रक्षित केंद्र अंबिकापुर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पुलिस अधिकारियों ने वाहनों का निरीक्षण कर ट्रेंड ड्राइवरों की नियुक्ति और नियमित देखरेख के निर्देश दिए। इसके साथ ही थाना और चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इन वाहनों का प्रभावी उपयोग करने के आदेश दिए गए।
इन नए पेट्रोलिंग वाहनों का इस्तेमाल अधिग्रहित वाहनों की जगह किया जाएगा। पुलिस प्रशासन का मानना है कि इन गाड़ियों के शामिल होने से अपराध नियंत्रण और गश्ती व्यवस्था और सुदृढ़ होगी।
वाहनों के शुभारंभ अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक राहुल बंसल, रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, थाना प्रभारी कोतवाली सम्पत पोटाई, यातायात प्रभारी विजय केवर्त, थाना प्रभारी बतौली सी.पी. तिवारी, थाना प्रभारी लुन्ड्रा आर.एन. पटेल, सायबर सेल प्रभारी अजीत मिश्रा, वाहन शाखा प्रभारी सत्यनारायण यादव सहित पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।