छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंदुर्गब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Chhattisgarh News: योगी पंकज यादव ने अपना नाम वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया।

Chhattisgarh News: योगी पंकज यादव ने अपना नाम वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.26.21 AM
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.07.47 AM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.51.38 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.47.11 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.40.50 PM
ABHYANTA DIWAS new (1)_page-0001

योगी पंकज यादव कैलाश नगर दुर्ग जिला का निवासी योग खिलाड़ी योग प्रशिक्षक ,श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय का विद्यार्थी, स्माइल एकेडमी का संस्थापक 28 नवंबर 2021 को वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड के तहत हो रही योग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया मैंने इस प्रतियोगिता में 30 मिनट 40 सेकंड लगातार सिरसासन योग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर अपना नाम वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया।

इस आसन में हमें सिर के बल खड़ा होना होता है जो कि बहुत कठिन है इसमें पूरे शरीर को सिर के बल संतुलन बना कर रखना पड़ता है जो कि साधारण व्यक्ति के लिए बहुत ही मुश्किल होता है मैंने 11 वर्ष पहले योग की शुरुआत की जब मैं दसवीं कक्षा में पढ़ाई किया करता था । मैं एक मध्यम परिवार से संबंध रखता हूं जब मैंने योग की शुरुआत की तब मेरे पिताजी रेलवे स्टेशन में कुली का काम किया करते थे उस समय में दसवीं कक्षा का छात्र था मैं उस समय साइकिल में अखबार बांटा करता था और अखबार बांटने पर मुझे 1 महीने में ₹250 मिला करते थे घर की स्थिति अच्छी ना होने के कारण मैं इन पैसों से अपने स्कूल की पढ़ाई का फीस दिया करता था रविवार के दिन मैं वसूली का काम करता था मेरे विद्यालय में खेल शिक्षिका थी जिनके प्रेरणा व मार्गदर्शन से मैं योग से जुड़ सका मेरे पिताजी अब इस दुनिया में नहीं रहे और सब परिवार की जिम्मेदारी मेरे ऊपर आ गई इन सारी जिम्मेदारियों को पूरा करते हुए मैंने अभी तक 300 से ज्यादा स्कूल कॉलेजों व ग्रामीण क्षेत्रों में योग की सेवाएं दी है अखबार बांटने के पश्चात मैं योग सीखने व सीखने जाया करता था वर्तमान समय में मैं भी योग की सेवाएं दे रहा हूं मेरे योग गुरु आनंद सिंह राजपूत व मेरे परिवार के आशीर्वाद से मैं अपना नाम दुर्ग जिला छत्तीसगढ़ और पूरी दुनिया में रोशन कर पाया मैंने बहुत सारी बाधाओं को पार करते हुए आज यह मुकाम हासिल कर पाया मैंने अभी तक 10 बार से ज्यादा राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय योग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है मैंने राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में भी काम किया है मैं अभी वर्तमान में श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय रायपुर का विद्यार्थी हूं मैं योग शिक्षक हूं मैं इस्माइल योग अकैडमी का संस्थापक हूं और मैं राष्ट्रीय स्तरीय ब्राउन मेडलिस्ट खिलाड़ी हूं मेरी लगभग 1 साल की कड़ी मेहनत के बदौलत यह मुकाम हासिल कर पाया मेरे वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के पश्चात उपस्थित परिवार के सदस्य गण व मित्रगण इस्माइल योग संस्थान के सदस्य गण मोहल्ले वासी ,AIDYO की ओर से बधाई दी गई इस पूरे कार्यक्रम में जागेंद्र साहू, आलोक यादव, दामिनी साहू, नीरज, डॉक्टर मेघराज ,अभिषेक, ओम, पूनम, तामेश्वरी व अन्य उपस्थित सभी सदस्यों ने बधाइयां दी।

Pradesh Khabar

WhatsApp Image 2025-08-15 at 7.06.25 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 7.00.23 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 6.52.56 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 7.31.04 AM
e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.51 AM (2)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.53 AM (1)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.52 AM (1)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.51 AM
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.54 AM
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.54 AM (2)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.50 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!