
छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ का बड़ा ऐलान: 1 से 8 अक्टूबर तक काली पट्टी लगाकर करेंगे काम
छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ ने पुरानी पेंशन बहाली और संविदा नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है। 1 से 8 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में कर्मचारी काली पट्टी लगाकर काम करेंगे।
छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ का बड़ा ऐलान: 1 से 8 अक्टूबर तक काली पट्टी लगाकर करेंगे काम
छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ ने पुरानी पेंशन बहाली और संविदा नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है। 1 से 8 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में कर्मचारी काली पट्टी लगाकर काम करेंगे।
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ की कार्यसमिति की विशेष बैठक 28 सितंबर को तिफरा स्थित कल्याण भवन में प्रांतीय अध्यक्ष संजय तिवारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 09 अक्टूबर को होने वाले आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की गई और प्रथम व द्वितीय चरण की समीक्षा की गई।
संघ पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि विद्युत कंपनी प्रबंधन कर्मचारियों की प्रमुख मांगों — पुरानी पेंशन की बहाली और संविदा कर्मियों का नियमितीकरण — पर वर्षों से केवल आश्वासन दे रहा है, लेकिन ठोस निर्णय नहीं लिया जा रहा। इससे प्रदेशभर के बिजली कर्मचारियों में गहरा आक्रोश है।
महासंघ ने घोषणा की कि आंदोलन के तीसरे चरण के तहत 01 से 08 अक्टूबर तक सभी कर्मचारी अपने कार्यस्थलों पर काली पट्टी लगाकर कार्य करेंगे। कर्मचारियों के इस कदम को प्रदेशभर से जोरदार समर्थन मिल रहा है।
बैठक में भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय मंत्री एवं उद्योग प्रभारी राधेश्याम जायसवाल ने मार्गदर्शन दिया। बैठक का संचालन प्रांतीय महामंत्री नवरतन बरेठ ने किया और आभार प्रदर्शन तेज प्रताप सिन्हा द्वारा किया गया।