
धमतरी : जिले के 177 ’सी’ ग्रेड की स्कूलों के निरीक्षण के लिए कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने सौंपी अधिकारियों को जिम्मेदारी
शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाने निपुण धमतरी के तहत जिले में 177 स्कूलों को ’सी’ ग्रेड में रखा गया है। अब इनकी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी अधिकारियों की रहेगी। इनमें नगरी विकासखण्ड के 67, धमतरी के 50, कुरूद के 31 और मगरलोड के 29 स्कूल शामिल हैं। कलेक्टर एवं मिशन संचालक, समग्र शिक्षा श्री पी.एस. एल्मा ने संबंधित स्कूलों के निरीक्षण के लिए नियुक्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे स्कूल का निरीक्षण ही नहीं करेंगे बल्कि संबंधित स्कूलों में लगातार सम्पर्क बनाए रखते हुए उनके शिक्षा स्तर को सुधारेंगे। संबंधित अधिकारी स्कूल निरीक्षण के बाद प्रपत्र को भरकर संबंधित स्कूल में जमा करेंगे। प्रपत्र की एक प्रति संबंधित स्कूल के प्रधानपाठक अपने पास रख, दूसरी प्रति संकुल समन्वयक के जरिए विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक के कार्यालय में जमा करेंगे। कलेक्टर ने समय समय पर स्कूलों का भ्रमण कर मॉनिटर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
 
				 
							
													 
					
 
							
													 
							
													 
							
													
 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													









