
रायपुर। रायपुर में आईएएस एसोसिएशन ने 22 से 24 जुलाई तक आईएएस कॉन्क्लेव का आयोजन किया है. इसमें प्रदेश भर के आईएएस जुटेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि होंगे

आदेश के मुताबिक विषयांतर्गत आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ द्वारा दिनांक 22 जुलाई (संध्या), 23 जुलाई एवं 24 जुलाई (संध्या) को IAS Conclave 2023 का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है. 24 जुलाई (शाम) को आईएएस आफिसर्स के साथ पारस्परिक विचार विमर्श, सांस्कृतिक एवं रात्रि भोजन प्रस्तावित है. इस Conclave में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व वर्ष की भांति मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आमंत्रित किया गया है. साथ ही सभी आईएएस आफिसर्स की इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया गया है
 
				 
							
													 
					
 
							
													 
							
													 
							
													
 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													









