
विश्व
शी चिनफिंग के दिल में परिवार और देश का महत्व
शी चिनफिंग के दिल में परिवार और देश का महत्व
बीजिंग, चीन के परंपरागत लालटेन दिवस के दिन परिवार का पुनर्मिलन होता है। दुनिया का आधार देश में है, वहीं देश का आधार परिवार में है। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अपने भाषण में कई बार परिवार, पारिवारिक शिक्षा और पारिवारिक शैली की चर्चा की और परिवार और समाज व देश के बीच संबंधों का प्रकाश डाला।