
ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़
Trending
पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने विधायक भैयालाल राजवाड़े से मुलाकात की, जल्द स्वस्थ होने की कामना
रायपुर के एक निजी अस्पताल में पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने बैकुंठपुर विधायक भैयालाल राजवाड़े से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। चिकित्सकों से भी उपचार की जानकारी ली।
पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने अस्पताल में बैकुंठपुर विधायक भैयालाल राजवाड़े से की मुलाकात, जल्द स्वस्थ होने की कामना
रायपुर, 11 दिसंबर 2025। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने आज रायपुर के एक निजी अस्पताल पहुँचकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े से मुलाकात की। मंत्री अग्रवाल ने विधायक राजवाड़े का हालचाल जाना और उनके स्वास्थ्य की विस्तृत जानकारी ली।
मुलाकात के दौरान मंत्री अग्रवाल ने राजवाड़े के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और ईश्वर से उनके पूर्णतः स्वस्थ होकर पुनः जनता की सेवा में लौटने की प्रार्थना की। दोनों नेताओं के बीच सौहार्दपूर्ण चर्चा हुई, जिसमें स्वास्थ्य से जुड़ी व्यवस्थाओं को लेकर भी बातचीत की गई।
मंत्री अग्रवाल ने अस्पताल प्रबंधन एवं इलाज कर रहे चिकित्सकों से भी मुलाकात कर उपचार की प्रगति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक निर्देश दिए।








