
बीजापुर : राजीव गांधी किसान न्याय योजना किसानों के आर्थिक उन्नति के लिये महत्वाकांक्षी योजना साबित हो र हा है -पीएस कुसरे
बीजापुर 20 जुलाई 2021छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राजीव गांधी किसान न्याय योजना किसानों के आर्थिक उन्नति के लिये महत्वपूर्ण है।
इस योजना के अंतर्गत किसानों की आय में वृद्धि करने धान के बदले अन्य दलहन फसल लेने के लिये किसानों को प्र्रोत्साहित किया जा रहा है। ताकि उनको अधिक से अधिक लाभ मिले उप संचालक कृषि श्री पीएस कुसरे ने बताया कि धान के बदले अन्य फसल जैसे सुगंधित धान, जिंक धान, जैविक धान की खेती एवं मरहान, टिकरा जमीन में अन्य तिलहन फसलें जैसे अरहर, मूंग, उड़द, कुल्थी, तिल, सोयाबीन मुंगफली तथा अनाज वाली फसलें कोदो, कुटकी, मक्का लगाने पर राजीव गांधी किसान न्याय योजना में 10 हजार रुपये प्रति एकड़ आदान सहायता के रुप में कृषको को मिलेगा।
यह आदान सहायता राशि उन्हीं किसानों का मिलेगा जो विगत खरीफ वर्ष 2020-21 में अपने खेत में धान लगाये थे। अब उसी खेत में धान के बदले अन्य फसल लेंगे। कृषकों द्वारा मरहान में धान लगाने पर मात्र 2-3 क्विंटल प्रति एकड़ उत्पादन होता है
जो फायदेमंद नहीं है वहीं दलहन तिलहन एवं अन्य खरीफ फसले लगाने पर मात्र 2-3 हजार के खर्च से उत्पादन भी अधिक होगा। जिसमें आमदनी बढ़ेगा साथ ही 10 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से आदान सहायता भी प्राप्त होगा।
इस तरह किसानों के आमदनी में इजाफा होगा। इस योजना का लाभ लेने कृषकों को आवेदन फार्म भरकर संबंधित क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से सत्यापन के पश्चात् संबंधित लेम्प्स में भरे हुए फार्म एवं आवश्यक दस्तावेज जमा कर पंजीयन कराना होगा तथा गिरदावरी के समय बोया गया रकबा रिकार्ड में दर्ज करवाना होगा।
इस योजना में कृषक केला, पपीता या वृक्षारोपण करता है तो उसे प्रति एकड़ दस हजार रुपये आदान सहायता राशि दी जायेगी। वृक्षारोपण करने वाले कृषकों को तीन वर्षों तक आदान सहायता राशि दी जायेगी।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]