
सम्राट पृथ्वीराज के सीन में बेड़ियों में अक्षय कुमार, हाथ में बंधी ढीली रस्सी देख चकराए लोग, बोले- इतना टाइट हाथ कौन बांधता है?
सम्राट पृथ्वीराज के सीन में बेड़ियों में अक्षय कुमार, हाथ में बंधी ढीली रस्सी देख चकराए लोग, बोले- इतना टाइट हाथ कौन बांधता है?
दोस्तों बॉलीवुड में ट्रेंड निकल चुका है, ऐतिहासिक लोगों पर ज्यादा फिल्में बनाई जा रही है कई फिल्में बनाई गई है जो कि सुपर डुपर हिट रही है लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी आई है जिन की जमकर आलोचना की गई है हाल ही में अक्षय कुमार की पृथ्वीराज मूवी आ रही है जब जब से इस मूवी का नाम सामने आया है,
तब से ही अक्षय कुमार का काफी मजाक बन रहा है और लोग उन्हें कॉल भी कर रहे हैं क्योंकि शायद कॉमेडी फिल्में करके अक्षय कुमार की इमेज कॉमेडियन की ही हो गई है अब देखना यह है कि फिल्म को देखने के बाद लोगों का नजरिया क्या रहता है.
जो शत्रु का भी सम्मान करे लेकिन युद्ध से कभी पीछे ना हटे. देखिए ऐसे महान योद्धा की कहानी.
2 days to go!#SamratPrithviraj releasing in Hindi, Tamil and Telugu at a theatre near you.
Book your tickets now.https://t.co/nWBNMTltL0https://t.co/J1WZal9mKS pic.twitter.com/uyEnAyKkUS— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 1, 2022
अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज 3 जून को रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज से पहले इसपर काफी विवाद भी हुआ. अब अक्षय कुमार की मूवी के एक सीन का लोग काफ़ी मज़ाक बना रहे है.अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज का सीन वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर को बेडियों से बांधा गया है. इस फोटो को अगर आप ध्यान से देखेंगे तो बेड़ियों मे हाथ बिल्कुल ढीले बने हुए हैं देखने से लग रहा है कोई भी हाथों को आराम से खींचकर निकाल सकता है जिसको देखकर लोगों ने उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया,
जो शत्रु का भी सम्मान करे लेकिन युद्ध से कभी पीछे ना हटे. देखिए ऐसे महान योद्धा की कहानी.
2 days to go!#SamratPrithviraj releasing in Hindi, Tamil and Telugu at a theatre near you.
Book your tickets now.https://t.co/nWBNMTltL0https://t.co/J1WZal9mKS pic.twitter.com/uyEnAyKkUS— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 1, 2022
वही एक यूजर ने तो फिल्म के इस सीन का पूरा का पूरा चीर फाड़ कर दी है और उसने बताया कि कैसे अक्षय कुमार को अपनी एक्टिंग में सुधार करना चाहिए,एक यूजर ने अक्षय के रस्सी से बंधे हाथ की फोटो शेयर कर लिखा- चाय पीने के लिए रस्सी ढीली है थोड़ी. दूसरे ने लिखा- इतने टाईट हाथ कौन बाधता है भाई? इस फोटो पर अक्षय कुमार के विमल इलायची का ऐड करने पर भी तंज कस रहे हैं. यूजर लिखता है- बोलो जुबां केसरी. तेरे पर ना ही कोई डेडीकेशन है ना ही कोई जीत हार की थकान दिख रही, डीलिटिंग पर कुछ वर्क करो,ये फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में आएगी. इस फिल्म से ब्यूटी क्वीन मानुषी छिल्लर अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में वे संयोगिता का रोल करेंगी ।