
जिले के 26 हज़ार से अधिक किसानों को हुआ 62 करोड़ 63 लाख रुपये का कृषि ऋण वितरण
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़/जिला सहकारी केंद्रीय बैंक द्वारा जिले की आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से लगातार कृषि ऋण का वितरण किया जा रहा है।जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नोडल अधिकारी गिरजा शंकर साहू ने बताया कि अब तक जिले में 26760 किसानों को 62 करोड़ 63लाख रुपये का अल्पकालीन कृषि ऋण जिसमें नकद ऋण,खाद बीज और वर्मी कम्पोस्ट खाद शामिल है।पिछले साल की तुलना में इस साल किसानों को 14 करोड़ रुपये का अधिक ऋण वितरण किया गया है।जिले में रासायनिक खाद का लक्ष्य 19000 मेट्रिक टन है जिसके विरुद्ध 18300 टन (96% ) तथा भंडारण के विरुद्ध 16361 टन (89%) खाद का वितरण किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से विक्रय किया जा चुका है इसी प्रकार राज्य बीज निगम से प्राप्त 4846 क्विन्टल धान बीज के विरुद्ध 2837 क्विंटल धान बीज का वितरण किया जा चुका है।
जिला विपणन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अभी लगातार यूरिया,डी ए पी तथा NPK की रैक लगातार लग रही हैं तथा लगातार समितियों में भंडारण कर किसानों को वितरण किया जा रहा है।यूरिया 10250 मेट्रिक टन के लक्ष्य के विरुद्ध 6814 मेट्रिक टन भंडारण (66%), DAP 3500 मेट्रिक टन के विरुद्ध 3862 मेट्रिक टन (110%),NPK 5100 मेट्रिक टन के विरुद्ध 6584 मेट्रिक टन (129% ) का भंडारण जिले की सहकारी समितियों में किया जा चुका है,जिसका वितरण किसानों को लगातार किया जा रहा है।












