
किसानों के खेतों में पहुंचे कलेक्टर गिरदावरी कार्य का किया निरीक्षण
गोपाल सिंह विद्रोही /प्रदेश खबर /प्रमुख छत्तीसगढ़सूरजपुर/ कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने आज सूरजपुर तहसील के ग्राम चंद्रपुर, रामानुजनगर तहसील के ग्राम कल्याणपुर, कैलाशपुर भुनेश्वरपुर, कौशलपुर, रामानुजनगर मे किसानों के खेत तक पहुंच कर पटवारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारियों द्वारा कराए जा रहे गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने खेत में लगे फसलो का नक्शा एवं खसरा देख अवलोकन किया तथा उन्होंने गिरदावरी कार्य के लिए नियुक्त अधिकारी कर्मचारियों को किसानों के खेतों तक जाकर ही उचित ढंग से गिरदावरी कार्य किए जाने के निर्देश दिए हैं।
ज्ञातव्य है कि शासन के निर्देशानुसार गिरदावरी कार्य किया जाना है, जिसमें सभी खसरो का भौतिक सत्यापन कर ऑनलाइन फसल प्रविष्टि की जाएगी साथ ही धान की किस्म, पेड़, मकान, सिंचाई के साधन इत्यादि की प्रविष्टि का प्रावधान है। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान फसल की सिंचाई, फसल की स्थिति तथा कृषि संबंधी अन्य जानकारियां लेते हुए मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के लिए तैयार किए गए प्रस्ताव संबंधी जानकारिया ली तथा रिकॉर्ड दुरुस्त करने के निर्देश दिए ।गिरदावरी कार्य के निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री रवि सिंह , डिप्टी कलेक्टर श्री वहीदुर्ररहमान ,तहसीलदार उमेश कुशवाहा , अंकिता तिवारी सहित संबंधित ग्रामों के किसान, सरपंच, पटवारी, राजस्व निरीक्षक इत्यादि उपस्थित थे।