
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर – कल प्रातः 10बजे से ग्राम केनापारा के ग्राम वासियों ने केनापारा पर्यटन स्थल का नाम यथावत रखने की मांग की मांग को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया है।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने सुरक्षा एवं शांति बहाल बनाए रखने के लिए संपूर्ण सुरक्षा प्रभारी का दायित्व नगर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर जेपी भारतेंदु को सौंपा है। जेपी भारतेंदु के मार्गदर्शन में रक्षित केंद्र सूरजपर के किशोर केरकेटा,थाना प्रभारी विश्रामपुर सुभाष कुजुर, लटोरी चौकी प्रभारी सुनील सिंह, सहायक उपनिरीक्षक देवनाथ चौधरी सहित 18 जवान तैनात किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के पोखरी खदान 6 नंबर पर में पर्यटन स्थल धूमधाम से बनाया गया है जो केनापरा पर्यटन स्थल के नाम से जाना जाता है। इसे परिवर्तित कर जयनगर पर्यटन स्थल करने की मांग को लेकर 5 अगस्त को जयनगर के लोगों ने आंदोलन करने पर्यटन स्थल पहुंचा था ।जिसे समझा-बुझाकर निर्णय पर एक सप्ताह का समय की मांग की गई थी। इसके विरोध में ग्राम केनापारा के निवासियों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। उन्होंने केनापारा पर्यटन स्थल का नाम यथावत रखने की मांग को लेकर कल एनएच 43 पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। जिसके लिए सुरक्षा की व्यवस्था की जा रही है। उधर एसईसीएल की पांचो श्रम संगठनों एवं प्रबंधन ने केनापारा पर्यटन स्थल को एसईसीएल बिश्रामपुर पर्यटन स्थल का नाम देने की मांग की है। इस तरह पर्यटन स्थल के तीन तीन दावेदार सामने आकर अपना दावा ठोक रहे है।सबसे मजबूत दावेदारी एसईसीएल विश्रामपुर के श्रम संगठनों एवं प्रबंधन का दिख रहा है जो अभी तक आंदोलन को लेकर अपना पता नहीं खोला है।