
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपंचायत सूरजपुर का स्थानांतरण बार-बार किए जाने से नाराज जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्यों ने स्थानांतरण रोकने की मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखे अपने पत्र में भूलेख किया गया है कि हमारे जनपद पंचायत सूरजपुर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी अनिल कुमार अग्निहोत्री का स्थानांतरण जिला कोरिया जनपद पंचायत खडगवों से जिला सूरजपुर जनपंचायत सूरजपुर में दिनांक 09/06/ 2021 रायपुर आदेश ० 1-19/2021/25-1 को हुआ था अभी पुनः दिनांक 7 अगस्त 2021 रायपुर आदेश कमांक एफ 1 14 / 2020 / 25-1 को लगभग 2 माह के जनपद पंचायत सूरजपुर से जिला कोरिया जनपद पंचायत खड़गावों में कर दिया गया है। हमारे जनपद पंचायत सूरजपुर में 18 माह में 4 बार सी.ओ बदला गया इतना जल्दी जल्दी स्थानातरण होने से जनपद पंचायत सूरजपुर का कार्य प्रभावित हो रहा है। जिससे हम सभी जनप्रतिनियों को परेशानी हो रही है जनपद पंचायत सूरजपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनिल कुमार अग्निहोत्री जी का कार्य कुशलता से हम सभी जन प्रतिनिधि संतुस्ट है इनका कार्य व्यवहार को देखते हुए वर्तमान में जो इनका स्थानांतरण किया गया है उसे निरस्त करना जनहित में अति आवश्यक है।
जनपद पंचायत सूरजपुर की अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्यों ने स्थानांतरण को निरस्त करते हुए जनपद पंचायत सूरजुपर में ही याथावत रखने की मांग की है।
ज्ञापन सौंपने वालों में जनपद उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार यादव सहित मान कुमार लीलू प्रसाद गुप्ता ,राम बाई कुर्रे, बाबूलाल रजवाड़े, सुखदेव ,दुर्गा प्रसाद गुप्ता, विमलेश कुमार सिंह ,ओमप्रकाश सिंह ,नंदेश्वरी, उषा यादव, फुल बसिया ,मंजू कुजुर, पुष्पा सिंह, ललन सिंह ,बसंती ,सावित्री जयसवाल, सुमित आर्मी, ,भूम्मेरा सिंह टीका आदि शामिल है।