
बीजापुर:स्पंदन ही गतिशीलता है गतिशीलता ही जीवन प्रमुख आधार है जिला प्रशासन व समाज कल्याण विभाग की नई मुहिम का नाम स्पंदन। जिसके अन्तर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा जरूरत मंद दिव्यांगों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराया जा रहा है।
इसी कडी में कलेक्टर रितेश कुुमार अग्रवाल के नेतृत्व में 18 अगस्त 2021 को जिला पंचायत बीजापुर के सभाकक्ष में जिला प्रशासन व समाज कल्याण विभाग बीजापुर के संयुक्त तत्वाधान में इनाली फाउंडेशन से साथ मिलकर कृत्रिम अंग उपकरण हेेतु परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में 35 हितग्राहियों का परीक्षण किया गया जिनमें मडी रविन्द्र पिता मल्लैया निवासी ग्राम पंचायत इलमिडी व लखमू मुडमा पिता वंजा निवासी चिंतनपल्ली मोरमेड को तत्काल बांये हाथ का कृत्रिम अंग तैयार कर लगाया गया।
साथ ही 15 हितग्राहियों का परीक्षण लिया गया जिन्हे शीघ्र ही कृत्रिम हाथ उपलब्ध कराया जायेगा। इस आंकलन शिविर में जरूरत मंद 06 हिताग्राहियों को बैसाखी, 02 हितग्राहियों को व्हीलचेयर, व 02 को श्रवण यंत्र उपलब्ध कराया गया।
स्पंदन समाज कल्याण विभाग का नई योजना है, जिसके तहत दिव्यांग हितग्राहियों को कृत्रिम अंग सहायक उपकरण व दिव्यांगो को ईलाज इत्यादि सुविधा जिले में दिव्यांगजनों को मुहैया करायी जा रही है। अगामी दिनों में भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन समाज कल्याण द्वारा किया जायेगा, जिसमें दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप सहायक उपकरण वितरित किये जावेगा।