
मुसवाडीह में चार दिवसीय संत समागम मेला एवं चौंका आरती 13 से
मुसवाडीह में चार दिवसीय संत समागम मेला एवं चौंका आरती 13 से
साजा – श्री सदगुरू कबीर साहेब के परम स्नेही संत मनिहार दीवान साहेब के तपोस्थली धर्म नगरी ग्राम मुसवाडीह (साजा) में कबीर पंथ का विशाल मेला प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी होने जा रहा हैं। चार दिन तक चलने वाला यह मेला 13 मार्च से शुरू होकर 16 मार्च फाल्गुन शुक्ल सप्तमी तक चलेगी। यह मेला योगी पुरुष, सत्य स्नेही, संत मनिहार दीवान साहेब के स्मृति में हर वर्ष लगने वाला मेला हैं। जिसमें छग के सभी क्षेत्रों से भक्तजन व अनुयायी पधारते हैं। साथ ही छग के बाहर अन्य प्रदेशों से भी काफी तादाद में अपनी मनोकामना लेकर श्रद्धालुजन आते हैं और अपनी कामना पूरी करते हैं। इस पावन अवसर पर चार दिन तक भजन सत्संग एवं भोजन भंडारा अनवरत चलेगी। 13 मार्च को संत रामू साहेब (मिरमिटी) के द्वारा आध्यात्मिक प्रवचन होगी जो तीन दिन तक चलेगा। 14 मार्च को नवोदित वंशाचार्य हुजूर उदितमुनिनाम साहेब दामाखेड़ा का प्रथम आगमन के पावन अवसर पर विशाल शोभायात्रा, दर्शन लाभ एवं भेंट बंदगी लाभ होगा। 15 मार्च को छोटी माता साहिबा सुलक्षणा देवी का आगमन शोभायात्रा के साथ होगीं, साथ ही आशीष वचन प्रवचन लाभ प्राप्त होगा। संध्या वेला में गुलाल उत्सव का भी आयोजन किया जाएगा। वहीं 16 मार्च को विशाल मेला शोभायात्रा से शुरू होकर सात्विक यज्ञ चौंका आरती के प्रसादी एवं विशाल भोजन भंडारा के साथ समापन होगीं। सात्विक यज्ञ चौंका आरती कबीर पन्थ के छोटे आचार्य डॉ भानुप्रताप गोस्वामी के सानिध्य में किया जाएगा। यह जानकारी मेला समिति के पदाधिकारियों ने देते हुए सभी संतजन व अनुयायियों को मेला में पधारने की अपील की हैं।