
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
अपर कलेक्टर ने किया गिरदावरी कार्य का निरीक्षण
अपर कलेक्टर ने किया गिरदावरी कार्य का निरीक्षण
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// अपर कलेक्टर एएल ध्रुव ने बुधवार को लुण्ड्रा विकासखण्ड के ग्राम खाराकोना तथा महोरा में गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया। उन्होने पटवारियों द्वारा किए जा रहे गिरदावरी का अवलोकन करते हुए खसरा मिलान किया और शुद्धतापूर्वक प्रविष्टि करने के निर्देश दिए। तहसीलदार अम्बिकापुर भूषण मंडावी ने भी भगवानपुर कला में नायब तहसीलदार मनीष सूर्यवंशी, कोमल साहू एवं अनिरूद्ध मिश्रा के साथ गिरदावरी का निरीक्षण किया।