
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
शा0उ0मा0वि0 असोला में नेत्रदान पखवाड़ा में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
शा0उ0मा0वि0 असोला में नेत्रदान पखवाड़ा में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// शा0उ0मा0वि0 असोला में नेत्रदान पखवाड़ा में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य मंजुलिका गौर की उपस्थिति में नेत्र सहायक अधिकारी सी.सी. अब्राहम के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
नेत्र सहायक अधिकारी सी.सी. अब्राहम के द्वारा आँखो की सुरक्षा और नेत्रदान की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत रुप से बताया गया ।
शाला के छात्र, छात्राओं द्वारा भाषण प्रस्तुत किया गया, जिसमें प्रथम स्थान कक्षा बारहवीं की छात्रा त्रिशिला राजवाड़े, द्वितीय स्थान ऋतु दास, तृतीय स्थान सोनिया, बबली ने प्राप्त किया। प्राचार्य एम.गौर ने विजेता बच्चों को बधाईयाँ दी।
निर्णायक की भूमिका में व्याख्याता मृदुल गुप्ता, अनिता मंदिलवार और रश्मि साहू रहे। कार्यक्रम का संचालन दीपलता देशमुख ने किया। कार्यक्रम में शाला की शिक्षिकाएँ और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।