
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
नेपाल में बस हादसे में छह यात्रियों की जान गयी
नेपाल में बस हादसे में छह यात्रियों की जान गयी
काठमांडू, नेपाल के पल्पा जिले में बस के फिसलकर एक ऊंचे पहाड़ से नीचे गिर जाने से कम से कम छह महिला यात्रियों की मौत हो गयी जबकि 18 अन्य घायल हो गये।.
पुलिस ने बताया कि सालझांडी -धोरपटन मार्ग खंड पर बृहस्पतिवार को यह हादसा हुआ।.