
लखनपुर क्षेत्र में स्टांप नहीं मिलने से हो रही है भारी परेशानी
लखनपुर क्षेत्र में स्टांप नहीं मिलने से हो रही है भारी परेशानी
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// स्थानीय तहसील कार्यालय लखनपुर में स्टांप नहीं मिलने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है । स्टांप नहीं होने से सहमति पत्र, शपथ पत्र नहीं बन पा रहा है। जिससे लखनपुर कि जनता बहुत परेशान हो रहे हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनपुर तहसील कार्यालय में मात्र दो ही स्टांप बेन्डर है जिनके पास स्टांप नहीं रहता है, आज सोमवार को एक भी स्टांप बेन्डरो के पास स्टांप नहीं रहने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लखनपुर में 74 ग्राम पंचायत हैl सभी लोगों को सहमति पत्र शपथ पत्र की आवश्यकता होती है।
लखनपुर तहसील में स्टांप बेन्डरो की संख्या बढ़ाने कि जरूरत है। जिससे कि लखनपुर के आम नागरिकों को लाभ मिल सके। वर्तमान समय में राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं राजीव गांधी ग्रामीण भुमिहिन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत फार्म भरवाया जा रहा है जिसमें शपथ पत्र, सहमति पत्र लग रहा है ।
तहसील कार्यालय लखनपुर में स्टांप नहीं मिलने से लोग निराश होकर वापस जा रहे हैं। लखनपुर के जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन सरगुजा से मांग किया है कि तहसील कार्यालय लखनपुर में स्टांप बेन्डरो की संख्या बढ़ाने की मांग कि है जिससे कि आम जनता को स्टांप सहुलियत से मिल सके और लखनपुर क्षेत्र कि जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े।