छत्तीसगढ़राज्यरायपुर

केनापारा पर्यटन स्थल का नाम परिवर्तित कर किया गया मां समलेश्वरी महामाया पर्यटन स्थल केनापारा – बरपारा

केनापारा पर्यटन स्थल का नाम परिवर्तित कर किया गया मां समलेश्वरी महामाया पर्यटन स्थल केनापारा – बरपारा

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

लोगों ने रेणुका सिंह,खेलसाय सिंह, पारसनाथ राजवाड़े ,महाप्रबंधक व्ही एन झा , जिला प्रशासन सहित सबंधित नेताओ को दी साधुवाद

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ सूरजपुर विश्रामपुर – केनापारा पर्यटन स्थल का नाम बदल कर मां समलेश्वरी महामाया पर्यटन स्थल केनापारा -बरपारा किया गया ।प्रशासन ने इस नाम का बोर्ड एवं फ्लेक्सी लगाया।
जानकारी के अनुसार एसईसीएल विश्रामपुर की बंद पड़ी ओपन कास्ट माइंस का खदान नंबर 5 -6 जो लंबे अरसे से पानी से लबालब भरी एवम खुली पड़ी थी। जिस पर एसईसीएल बिश्रामपुर प्रबंधन एवं सूरजपुर जिला प्रशासन ने संयुक्त रुप से इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया । इस प्रकार बंद खुली खदान को माइंस क्लोजर मद से केनापारा पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर इससे पर्यटन स्थल के साथ साथ मछली पालन, रेस्टोरेंट एवं वोटिंग का रूप दिया गया था जो काफी लोकप्रिय हुआ और कम समय में ही अपनी अलग पहचान प्रदेश भर में बनाई । जिस पर केनापारा पंचायत स्वयं सहायता समूह के माध्यम से बोटिंग, मछली पालन का कार्य किया जा रहा था ।पोखरी खदान तयरती जल के मध्य में रेस्टोरेंट पर्यटकों को अपने तरफ आकर्षित कर रही थी। इन्हीं सब खासियत को देख कर ग्राम पंचायत जयनगर के कुछ लोगों द्वारा पर्यटन स्थल पर अपना हक जताते हुए दो तीन बार जिला प्रशासन के खिलाफ आंदोलन कर केनापारा पर्यटन में जयनगर का नाम जोड़ने की मांग की । इनआंदोल खिलाफ केनापारा सहित 30 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने गोलबंद होकर सड़क में उतर गए। इस प्रकार पुनः जयनगर के कुछ लोगों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 5 घंटे तक जाम कर प्रशासन की नींद हराम कर दी। इस प्रकार केनापारा एवं जयनगर ग्राम पंचायत के आमने सामने आने से मामला बिगड़ता गया ।इसी बीच विवाद का पटाक्षेप करने के लिए एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक विद्यानंद झा ने जिला प्रशासन सूरजपुर एसडीएम रवि सिंह को केनापारा पर्यटन स्थल का नाम बदलकर मां समलेश्वरी महामाया मंदिर पर्यटन करने हेतु पत्र लिखा ।जिसमे उल्लेख किया कि उक्त खदान एसईसीएल की है ।विकास के लिए एससीएल खर्च कर रही है तो दूसरे ग्राम पंचायतों के नाम न जोड़कर इसे मां समलेश्वरी मंदिर के नाम देकर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए। इस सुझाव को पूरे क्षेत्रवासियों सहित संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े, सरगुजा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं प्रेम नगर विधायक खेल साय सिंह सहित सभी जनप्रतिनिधियों को पसंद आया। अंतिम मुहर लगाने के लिए एसडीएम सूरजपुर रवि सिंह ने गत 29 अगस्त को जिला मुख्यालय में संयुक्त बैठक आयोजित की ।जिसमें दोनों पंचायतों के प्रतिनिधियों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया। जिसमें संसदीय सचिव भटगांव विधानसभा के विधायक पारसनाथ राजवाड़े ,सांसद प्रतिनिधि शशि गर्ग, प्रेम नगर विधायक प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश रजवाड़े, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी राजवाड़े, जनपद सदस्य फुलबसीया यादव ,उषा यादव ,पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष अजय गोयल ,निर्मल साहू, विशंभर लाल यादव ,इसराइल खान अफरोज, देव धन बिछिया, वेद प्रकाश मिश्र, कृष्ण गुप्ता ,लवन राजवाड़े, विजय गुप्ता ,भरत राम की उपस्थिति में मां समलेश्वरी महामाया पर्यटन स्थल केनापारा- बरपारा नाम पर अंतिम निर्णय लिया गया। जिस पर अमल करते हुए जिला प्रशासन ने आज केनापारा पर्यटन स्थल परिवर्तन कर मां समलेश्वरी महामाया पर्यटन स्थल केनापारा – बरपारा कर क्षेत्रवासियों को धार्मिक भावनाओं का कद्र किया गया । जिसे पर लोगों ने हर्ष व्याप्त कर जिला प्रशासन एवं एसईसीएल प्रबंधन को धन्यवाद दिया है।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!