
8 सितंबर से 17 सितंबर तक साक्षरता सप्ताह का आयोजन
8 सितंबर से 17 सितंबर तक साक्षरता सप्ताह का आयोजन
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// कलेक्टर संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय कुमार लंगेह के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. संजय गुहे के समन्वय पर अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर 8 सितंबर से 17 सितंबर 2021 तक साक्षरता सप्ताह आयोजन किया जा रहा है। साथ ही हमर खून बचाही जिंदगी अभियान के तहत जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के सभागार में पूर्वान्ह 11 बजे से शाम 4ः30 बजे तक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिला साक्षरता मिशन के परियोजना अधिकारी ने रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक रक्तदान की अपील की है।
जिला परियोजना अधिकारी गिरीश गुप्ता ने बताया कि 08 सितम्बर 2021 को प्रातः 11ः00 बजे से 12ः00 बजे तक राज्य स्तरीय वेबिनार एवं 03ः00 बजे से 04ः30 बजे तक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया है, जिसका मुख्य विषय ’डिजीटल लिटरेशी फॉर यूथ एण्ड एडल्ट’ रखा गया है। साथ ही साक्षर बनके जिनगी ल गढ़ “गढ़बो नया छत्तीसगढ़ परिकल्पना को साकार करने के लिए आम जनता का ध्यान साक्षरता आंदोलन की ओर केन्द्रित करने के उद्देश्य से गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस व साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया जाना है। 08 से 17 सितम्बर 2021 तक जिला विकासखंड एवं ग्राम पंचायतों में मानव श्रृंखला, साईकिल रैली-रंगोली, इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है।
कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षण संस्थाओं (शास / अशास स्कूल एवं कॉलेज) ग्राम पंचायत स्तर एवं नगरीय निकायों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन साक्षरता पर केन्द्रित क्वीज संगोष्ठी, परिचर्चा, वाद-विवाद, निबंध लेखन, चित्रकला, मेंहदी महिला साक्षरता पर केन्द्रित जागृति शिविर इत्यादि कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इस हेतु समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को इस अवसर पर विकासखण्डों में साक्षरता शपथ व अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह में सहयोग के लिए आग्रह किया गया है एवं विकासखण्ड परियोजना अधिकारी (साक्षरता) को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने विकासखण्डों में राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर से प्राप्त कार्ययोजना के अनुसार 08 से 17 सितम्बर 2021 तक गतिविधियां संचालित करें।