छत्तीसगढ़राज्यरायपुर

रायपुर : वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने 18 हितग्राहियों को किया बैट्री चलित मोटराईज्ड ट्रायसायकल का वितरण

रायपुर : वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने 18 हितग्राहियों को किया बैट्री चलित मोटराईज्ड ट्रायसायकल का वितरण

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

रायपुर, 07 सितम्बर 2021वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज अपने एक दिवसीय कवर्धा प्रवास के दौरान विश्राम भवन में 18 हितग्राहियों को बैट्री चलित मोटराईज्ड ट्रायसायकल का वितरण किया। मोटराईज्ड ट्राईसिकल मिलने से हितग्राहियों ने वन मंत्री अकबर और सरकार के प्रति आभार जताते हुए कहा कि निःशक्त होने के कारण अब उन्हें आने-जाने में काफी सहूलियत होगी। इस अवसर पर पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर, कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, जिला पंचायत सीईओ विजय दयाराम के., डीएफओ दिलराज प्रभाकर, क्रेडा के सदस्य कन्हैया अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे।
समाज कल्याण विभाग के उप संचालक हरीश सक्सेना ने बताया कि मोटराइज्ड ट्रायसिकल मिलने के बाद उनकी समस्याएं दूर हो जाएगी। बस बैटरी चार्ज करना पडे़गा, फिर बटन दबाते ही 40 से 50 किलोमीटर तक का सफर आसानी से कर सकतें है। हितग्राहियों ने बताया कि अब वह शहर से गांव तक की दूरी तय कर सकते है। हितग्राहियों ने शासन द्वारा दिव्यांगों को निःशुल्क में प्रदान किये जा रहे मोटराइज्ड ट्रायसिकल की सराहना करते हुए कहा कि शासन ने दिव्यांगों की जिंदगी के कठिन सफर को बहुत आसान बना दिया है।
कैबिनेट मंत्री अकबर ने विश्राम भवन में अलखुराम पटेल, नंदकुमार पटेल, श्रवण कुमार यादव, संतनदास मोहले, लक्ष्मी बंजारे, विनोद कुमार साहू, दुखिया बाई निर्मलकर, मालिकराम, महेन्द्र कुमार त्रिपाठी, मोहन निर्मलकर, धर्मपाल निषाद, सेठलाल साहू, रम्हउ साहू, मोहित कश्यप, नेमदास धृतलहरे, दिलीप कुमार साहू, पवन कुमार जायसवाल और उमेंद कुमार खरे को बैट्री चलित मोटराईज्ड ट्रायसायकल का वितरण किया गया। कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के हाथों बैट्री चलित ट्रायसायकल पाने के बाद हितग्राहियों के चेहरे में खुशी आ गई।

Haresh pradhan

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!