
दिल्ली में बाइक टैक्सी बंद करने के फैसले में रियायत, बैन से बचने के लिए अपनाना होगा यह तरीका
भारत में पिछले कुछ साल में बाइक टैक्सी (Bike Taxi) सर्विस का चलन काफी बढ़ गया है। देश में रैपिडो (Rapido) और उबर (Uber) जैसी कंपनियाँ अपनी बाइक टैक्सी सर्विस प्रोवाइड कराती हैं। पर कुछ दिन पहले ही दिल्ली (Delhi) में इन बाइक टैक्सी के बारे में एक बड़ा फैसला लिया गया है। इन बाइक टैक्सी को दिल्ली में बंद करने का आदेश दिया जा चुका है। ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर चालान का भी प्रावधान है और साथ ही सज़ा का भी। अब हाल ही में दिल्ली में इस फैसले में रियायत देने की घोषणा की गई है। लेकिन इसके लिए बाइक टैक्सी कंपनियों को एक काम करना होगा।
इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी
हाल ही में दिल्ली परिवहन विभाग ने इस बारे में जानकारी दी है। दिल्ली परिवहन विभाग ने कुछ दिन पहले ही देश की राजधानी से बाइक टैक्सी बैन करने के फैसले के बारे में बात करते हुए कहा कि इस बैन से बचने का एक तरीका है। इसके लिए बाइक टैक्सी कंपनियों को अपनी बाइक टैक्सी सर्विस के लिए इलेक्ट्रिक बाइक का इस्तेमाल करना होगा। ऐसा करने पर कंपनियाँ दिल्ली में अपनी बाइक टैक्सी सर्विस जारी रख सकती है।
सस्टेनेबल ट्रांसपोर्टेशन पर है फोकस
दिल्ली परिवहन विभाग के एक सीनियर मेंबर ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि इस बारे में एक नई पॉलिसी बनाई जा रही है। इस पॉलिसी में सस्टेनेबल ट्रांसपोर्टेशन के लिए बाइक टैक्सी कंपनियों को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर शिफ्ट करने का ऑप्शन दिया जाएगा। इससे पर्यावरण प्रदूषण में भी कमी आएगी।
अब तक दिल्ली में कितनी बाइक टैक्सी का कटा चालान?
रिपोर्ट के अनुसार बाइक टैक्सी पर बैन के आदेश के बाद मंगलवार तक 25 बाइक टैक्सियों का दिल्ली में चालान कट चुका है। ज़्यादातर बाइक टैक्सियाँ बिना पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट के बिना पकड़ी गई, जिस वजह से उनका चालान कटा।