
जिला अस्पताल सूरजपुर में आयुष्मान आपके द्वार अभियान के अंतर्गत किये जा रहे कार्य की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन
च्वाइस सेंटर के कार्य हेतु ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, जिला समन्वयक, प्रबंधक के साथ आयुष्मान कार्ड हेतु कार्य-योजना तैयार करने दिए गए निर्देश
सूरजपुर 15 मार्च 2021/ कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देशन में अपर कलेक्टर एस.एन. मोटवानी व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के उपस्थिति में जिला अस्पताल सूरजपुर में आयुष्मान आपके द्वार अभियान के अंतर्गत किये जा रहे कार्य की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में च्वाइस सेंटर के कार्य हेतु ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, जिला समन्वयक, प्रबंधक के साथ आयुष्मान कार्ड हेतु कार्य-योजना तैयार करने निर्देशित किया गया हैं। बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें जिले में कुल कार्यरत आयुष्मान भारत हेतु पंजीकृत 434 सामान्य सेवा केन्द्रों मे से 245 कार्यरत सामान्य सेवा केन्द्रों मे आयुष्मान आपके द्वार अभियान के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा हैं। शेष अन्य 189 केन्द्रों को 2 दिवस में प्रारंभ किये जाने हेतु ई.डी.एम. एवं सी.एस.सी. जिला प्रबंधक तथा जिला समन्वयक को निर्देषित किया गया है।
सभी कार्यरत सामान्य सेवा केन्दों में प्रचार-प्रसार हेतु फ्लेक्सी लगाये जाने, जिले के सभी सामान्य सेवा केन्द्रों में जिलेे के 7,79997 जनसंख्या का आयुष्मान भारत में 31 मार्च 2021 तक पंजीयन करने, जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर समस्त स्थानीय कार्यकर्ताओं पंचायत सचिव, स्वास्थ्य कार्यकर्ता मितानिन आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के माध्यम से प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु निर्देषित किया गया हैं।
सीएमएचओं ने जानकारी दी की आयुष्मान आपके द्वार अभियान के अंतर्गत कुल 232849 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। शेष 547148 हितग्राहियों का पंजीयन कराया जाना है। जिसमें 47275 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड 245 सामान्य सेवा केंन्दों से माध्यम से किया गया है। जिले में कुल 187 सामान्य सेवा केन्द्र सक्रीय थे तथा पंजीयन कुल 39403 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत् एसईसीसी एवं उपलब्ध राशन कार्ड प्रकार के आधार पर पात्रतानुसार हितग्राहियों को वर्ष में रू. 50 हजार एवं रू. 5 लाख रूपये तक के निःषुल्क चिकित्सा हेतु सहायता प्रदान की जा रही है। योजना के संपूर्ण क्रियान्वयन हेतु आवष्यक है कि सभी पात्र हितग्राहियों को योजना का आयुष्मान कार्ड प्रदान किये जाने हेतु निर्देषित किया गया है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]