छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा

कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलाई गई कृमि नाशक दवा

11 दिन चलेगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम

कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलाई गई कृमि नाशक दवा

 

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

ब्यूरो चीफ/सरगुजा//  राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार 13 सितम्बर को स्थानीय शासकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा अंबिकापुर में किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी बच्चों को निःशुल्क कृमि नाशक दवाई अल्बेंडाजोल खिलाई गई एवं उपस्थित मितानिन, ए.एन.एम, आर.एच.आ.े एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दवाइयां उपलब्ध कराई गई ताकि समस्त शासकीय स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को निशुल्क दवाइयां आगामी दिवस में खिलाई जा सके।

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ अनिल प्रसाद ने बताया कि गुणवत्तायुक्त भोजन करने के पश्चात भी बच्चों में विकास कई बार धीमी गति से होता है। इसका  प्रमुख कारण कृमि  संक्रमण होता है जिस वजह से बच्चों में चिड़चिड़ापन, गुस्सा, भूख न लगना, थकान, अनिद्रा एवं पढ़ाई में मन न लगने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। यह सभी कृमि  संक्रमण के कारण होता है जिससे बच्चा पढ़ने में कमजोर हो जाता है उसके स्मरण शक्ति भी कमजोर होती है।

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

डॉ अमीन फिरदौसी ने बताया कि वर्ष में दो बार 6 माह के अंतराल में एक अल्बेंडाजोल की गोली 99 फ़ीसदी कृमि संक्रमण को शरीर से दूर करती है एवं पोषण की कमी को भी दूर करती है। उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें एवं समस्त बच्चों को कृमि नाशक दवाई अनिवार्य रूप से खिलाएं ताकि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास हो सके एवं अन्य घातक बीमारी जैसे फाइलेरिया, हिएटिड सिस्ट से बचा जा सके।

कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. पुष्पेंद्र राम, जिला कार्यक्रम समन्वयक इंचार्ज चिकित्सा अधिकारी डॉ. आयुष, डॉ. रितेश सिंह, जिला नोडल अधिकारी वसीम रहमान, जिला सलाहकार डॉ. वर्षा उपस्थित थे।

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!