
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
आपदा पीड़ितों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
आपदा पीड़ितों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// अम्बिकापुर तहसील के ग्राम भकुरा निवासी मदनेश्वर पिता भुनेश्वर की मृत्यु 26 मार्च 2019 को ढ़ोढ़ी के पानी में डूबने से तथा ग्राम रसूलपुर निवासी कमरूद्दीन अंसारी पिता सदीक अंसारी की मृत्यु आंधी तूफान के कारण 21 अगस्त 2020 को पेड़ के डगाल गिरने से हो गई थी। अपर कलेक्टर ए.एल. ध्रुव द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 के संशोधित प्रावधान के तहत दोनों मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के लिए 4-4 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने तहसीलदार अम्बिकापुर को स्वीकृत राशि का भुगतान करने के निर्देश दिए हैं।