
बलरामपुर: रविवार को भी खुला रहा नावाडीह सहकारी समिति का ऑफिस, किसानों को मिली राहत
बलरामपुर के नावाडीह में सहकारी समिति ने किसानों की सुविधा को देखते हुए रविवार को भी कार्यालय खोला। सीईओ ललन पाल की पहल से समर्थन मूल्य पर खाद-बीज व जैविक उत्पाद उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
किसानों की सुविधा के लिए रविवार को भी खुला सहकारी समिति का ऑफिस, सीईओ और कर्मचारी मौके पर मौजूद
बलरामपुर, बगरा। विमलेश कुशवाहा | किसानों की जरूरतों को प्राथमिकता देते हुए बलरामपुर जिले की रामचंद्रपुर कृषक उत्पादक विपणन सहकारी समिति मर्यादित, नावाडीह का ऑफिस रविवार को भी खुला पाया गया।
समिति के सीईओ ललन पाल और ऑपरेटर मौके पर उपस्थित मिले। जब उनसे बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि इस वर्ष मौसम की गड़बड़ी और देरी से बारिश के कारण धान की रोपाई काफी पीछे चल रही है। ऐसे में किसान असमंजस में हैं और रविवार जैसे अवकाश के दिन भी उन्हें खाद-बीज, कीटनाशक व अन्य सामग्री की आवश्यकता पड़ रही है।
इसी को ध्यान में रखते हुए समिति ने पिछले कई हफ्तों से लगातार रविवार को भी कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है, जिससे किसानों को परेशानी न हो और खेती-किसानी का कार्य समय पर हो सके।
कार्यालय में निरीक्षण के दौरान यह देखा गया कि सरकारी समर्थन मूल्य पर रासायनिक व जैविक खाद, लिक्विड फॉर्म में जैव उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। यह शासन की एक अनूठी पहल है जिससे किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है।