
विकास खण्ड ओड़गी के ग्राम पंचायत भंवरखोह में लगाया गया छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर
शासन की योजनाओं की जानकारी पाकर कृषक भाईयों ने सरकार की योजनाओं को सराहा
सूरजपुर/ओडगी 16 मार्च 2021/ जनसंपर्क विभाग द्वारा आज ओड़गी विकासखंड के ग्राम पंचायत भंवरखोह के हाट-बाजार में छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर लगाई गई। कलेक्टर श्री्ी रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न हाट-बाजारों में जनसंपर्क विभाग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर लगाकर प्रदेश सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित पुस्तिका, पॉम्पलेट, ब्रोशर तथा मासिक पत्रिका जनमन निःशुल्क वितरित किया जाना है।
जनचैपाल शिविर में आवेदन देने आए ग्राम पाल दनौली के किसान श्री कन्हैया लाल ने छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि तेंदूपत्ता संग्रहण सहित लघु वनोपज और उनके समर्थन मूल्य के बारे में पता चला। ग्राम काला मांजन से आए युवक श्री देव साय टेकाम एवं उसके साथी शिवहरी पावले ने बताया कि उन्हें गढ़-कलेवा पर आधारित छायाचित्र बेहद पसंद आया। प्रदेश के विलुप्त हो रहे व्यंजनो को पुनर्जीवित करने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार उल्लेखनीय प्रयास कर रही है। विकास खण्ड ओड़गी की सीमा से लगे ग्राम खोंड़ से शिविर में आए श्री पूरन सिंह पोया ने छायाचित्रों का अलवोकन करने के उपरांत कहा कि गरीब किसानों की कर्जमाफी करके सरकार सही मायने में माटीपुत्र होने का फर्ज निभा रही है। ग्राम डूंडी के ग्रामीण श्री फूूल साय मररबी और श्री खेम सिंह ने कहा कि यहां आकर उन्होंने पहली बार छायाचित्र प्रदर्शनी देखी। शासन की कई योजनाओं के बारे में यहां आकर पता चला। उन्होंने पाठ्य सामग्री के निःशुल्क उपलब्ध कराए जाने को बेहतर बताते हुए प्रदर्शनी की सराहना की। शिविर में आए सभी आवेदकों एवं ग्रामीणों को विभाग की ओर से पुस्तिका, मासिक पत्रिका एवं ब्रोशर निःशुल्क बांटे गए।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]