
अपने बीते स्वर्णमयी कार्यकाल को दोहराने गतिशील है बिश्रामपुर क्षेत्र – महाप्रबंधक डॉ अमित सक्सेना
महाप्रबंधक ने मंच पर नगर के वरिष्ठ चरण सिंह अग्रवाल का चरण छू लिया आशीर्वाद
गोपाल सिंह विद्रोही
बिश्रामपुर- कोई भी देश अपने आप में पूर्ण नहीं होता उसे पूर्ण बनाता है वहां की मेहनतकश नागरिक और नागरिक जब तक अपना कर्तव्य नहीं समझते तो उसी समझाता है वहां का कानून और संविधान की रक्षा करता है राष्ट्राध्यक्ष।
उक्त बातें एसईसीएल विश्रामपुर द्वारा एकता स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सामूहिक रूप से आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि की आसंदी से क्षेत्रीय महाप्रबंधक डॉ अमित सक्सेना ने लोगों को संबोधित करते हुए कही। महाप्रबंधक ने कहा कि देश का निर्माण जनसंख्या से नहीं होती जब तक देश की अर्थव्यवस्था मजबूत न हो जाती ,उसके लिए हम सबको देश हित में आगे बढ़ना होगा हम सबको संकल्प लेकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करना होगा। महाप्रबंधक ने कहा कि एसईसीएल के सीएमडी डॉक्टर पीएस मिश्रा के समक्ष हमने संकल्प लिया था कि कोयला उत्पादन में पिछड़े बिश्रामपुर क्षेत्र को यहां के लोगों को सहयोग व कामगारों से कंधे से कंधा मिलाकर देश में एक आयाम स्थापित करूंगा, इसी कड़ी में आमगांव खुली खदान ने 1 वर्ष में 1लाख टन कोयला का उत्पादन किया। विश्रामपुर क्षेत्र की भूमिगत नवीन खदान केतकी से कोयला का उत्पादन शुरू हो गया है।केतकी भूमिगत खदान कोल इंडिया की पहली एमडीओ मोड़ की खदान है। महाप्रबंधक अमित सक्सेना ने कहा कि क्षेत्र की गायत्री खदान में नई तकनीक सीएम मशीन के सहयोग से कोयला का उत्पादन हो रहा है जो पिछले वर्ष की तुलना में 3 गुना ज्यादा कोयला का उत्पादन किया है यदि सब ठीक-ठाक चलता रहा तो कॉल इंडिया में विश्रामपुर को प्रथम स्थान पर हम सब मिलकर पहुंचाएंगे, यही नहीं बिश्रामपुर क्षेत्र को हिंदुस्तान का सबसे बड़ा क्षेत्र बनाएंगे विश्रामपुर को पुनः स्वर्णमई काल लाने हेतु हम सब संकल्पित हैं। महाप्रबंधक ने 74 वे गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए सबके साथ चलने का आह्वान किया। महाप्रबंधक ने मार्च पास्ट की सलामी, शांति का प्रतीक कबूतर एवं रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़कर आयोजन की शुरुआत की ।मंचासीन अन्य अतिथियों में आमगांव क्षेत्र प्रबंधक अनिरुद्ध सिंह, अमेरा सहक्षेत्र प्रबंधक डीके शर्मा, कूमदा सहक्षेत्र प्रबंधक बीके गुप्ता आरजीके सहक्षेत्र प्रबंधक संजय एम मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख एवं श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे
महाप्रबंधक के सहज एवं सरल व्यवहार के सभी कायल
महाप्रबंधक डॉ अमित सक्सेना ने नगर के वरिष्ठ नागरिक चरण सिंह अग्रवाल का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। महाप्रबंधक डॉ अमित सक्सेना को जैसे ही पता चला कि नगर के वरिष्ठ नागरिक 84 वर्षीय चरण सिंह अग्रवाल मंचासीन है तो उन्होंने उनका चरण स्पर्श कर क्षेत्र की प्रगति के लिए आशीर्वाद मांगा जिस पर चरण सिंह ने उन्हें मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए आशीर्वाद दिया। इस दृश्य को देखकर मंचासीन एवं उपस्थित जनों ने महाप्रबंधक की इस सरल सहज व्यवहार देख लोगो ने मुक्त कंठ से प्रशंसा करते दिखे।
मार्च पास्ट परेड में डीएवी पब्लिक स्कूल प्रथम सीआईएसएफ पांचवें स्थान पर
सामूहिक गणतंत्र दिवस के आयोजन में सीआईएसएफ, क्षेत्रीय सुरक्षा विभाग, डीएवी पब्लिक स्कूल, कार्मेल कान्वेंट हायर सेकेंडरी हिंदी, कार्मेल कान्वेंट हायर सेकेंडरी अंग्रेजी, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ,डीएवी पब्लिक स्कूल गर्ल्स टीम, राजकुमार पब्लिक स्कूल, स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम ,ज्ञानोदय मुक बधिर विद्यालय ,सरस्वती शिशु मंदिर ने मार्च पास्ट परेड में हिस्सा लिया। डीएवी पब्लिक स्कूल प्रथम ,हाई सेकेंडरी कन्या शाला द्वितीय, कार्मेल कान्वेंट स्कूल तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं पांचवें स्थान पर मैगजीन की सुरक्षा में लगी सीआईएसएफ की टीम स्थान पर रही जिसका प्लाटून कमांडर डीके पटेल थे ।सीआईएसएफ परेड में पांचवें स्थान पर आने पर लोगों ने प्रतिक्रिया दी की जिस सीआईएसएफ के भरोसे मैगजीन की सुरक्षा है वे पांचवे स्थान पर आ रहे है वे कैसे मैगजीन (बारूद घर) की सुरक्षा कर सकते हैं यह अपने आप में विचारणीय प्रश्न है।
श्रेष्ठ कामगारों को सम्मान
महाप्रबंधक अमित सक्सेना एवं शिवानी महिला मंडल समिति के अध्यक्ष आभा सक्सेना ने श्रेष्ठ कामगारों को सम्मानित किया जिसमें उमेश सिंह ,अशोक राय, अजय सिंह, मुनमुन सिंह, अभी राम, सुकल शाह विज्ञन ,नाहर सिंह, कृष्णा लाल, रामदास सिंह, मुख्तार हुसैन, कुमार सिंह, रामनिवास, मदन प्रसाद, श्रीधर मालिक ,शंकर राम ,महेश यादव, राम सिंह, वीरेंद्र , गुलाब राम, कमला गुप्ता, सविता बाई, लीलावती सहित अधिकारियों में पार्थ चटर्जी, संजीत सिंह ,दिनेश कुमार, अमरेंद्र नारायण सिंह, आदि शामिल थे। आश्रित रोजगार कामगार संगीता ,विनीता, पन्ना वीरेंद्र कुमार, मनोज कुमार को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।