
महापरीक्षा अभियान 30 सितंबर 2021 को
महापरीक्षा अभियान 30 सितंबर 2021 को
पी0एस0यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// सरगुजा जिले में पढ़ना लिखना अभियान के तहत 30 सितंबर 2021 को ऐसे शिक्षार्थी जिन्होंने मोहल्ला साक्षरता कक्षा में 120 घंटे की पढ़ाई पूर्ण कर लिया है उनके लिए राज्यव्यापी महापरीक्षा अभियान का आयोजन चयनित ग्राम पंचायतों के साथ-साथ नगरीय निकाय के वार्ड में आयोजित किया जा रहा है। जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण (कार्यकारिणी )के अध्यक्ष एवं कलेक्टर संजीव कुमार झा ने मोहल्ला साक्षरता कक्षा में अध्ययनरत सभी शिक्षार्थियों को इस महापरीक्षा अभियान में शामिल होने की अपील की है।
कलेक्टर ने प्रत्येक ग्राम पंचायत के ग्राम प्रभारी शिक्षक को निर्देशित किया है कि 30 सितंबर को आयोजित महापरीक्षा अभियान में सरगुजा जिले के लक्ष्य के अनुरूप सभी शिक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होने हेतु प्रेरित करना है, महा परीक्षा के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु उन्होंने सभी संकुल शैक्षिक समन्वयक संकुल प्रभारी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक एवं मंडल संयोजक को इस कार्य में अपना सहयोग प्रदान करते हुए सभी शिक्षार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु कहा है।
महापरीक्षा अभियान के सफल आयोजन हेतु प्रत्येक स्तर पर मानिटरिंग किए जाने के लिए जिला स्तरीय अनुभाग स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय ,संकुल स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मॉनिटरिंग में कर्तव्य सभी अधिकारी महापरीक्षा अभियान की मॉनिटरिंग के साथ-साथ शिक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक आने हेतु प्रेरित भी करेंगे। महापरीक्षा अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ संजय गुहे ने खंड शिक्षा अधिकारी सहायक ,विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं डाटा एंट्री कार्य हेतु सभी प्रोग्रामर की बैठक लेकर आवश्यक समझाइश दी ।
उन्होंने बताया कि कोई भी शिक्षार्थी प्रातः 10ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे के बीच अपनी सुविधा के अनुसार निर्धारित परीक्षा केंद्र में आकर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। राष्ट्रीय हित के इस पुनीत कार्य में उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया है कि महापरीक्षा अभियान को सफल बनाने में अपने क्षेत्र के शिक्षार्थियों को शत प्रतिशत परीक्षा में शामिल होने हेतु प्रेरित करेंगे।