
लेज़र होस्पिटल व डाक्टर अपेक्षा सिंह को उत्तम मातृत्व स्वास्थ्य सेवा को सस्ती दरों पर उपलब्ध करने हेतु मिलेगा MS Signature अवार्ड
लेज़र हाॅस्पिटल व डाक्टर अपेक्षा सिंह को उत्तम मातृत्व स्वास्थ्य सेवा को सस्ती दरों पर उपलब्ध करने हेतु मिलेगा MS Signature अवार्ड
पी0एस0 यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा आज लेज़र हाॅस्पिटल व डाक्टर अपेक्षा सिंह को उत्तम मातृत्व स्वास्थ्य सेवा को सस्ती दरों पर उपलब्ध करने हेतु हिमांचल प्रदेश के कसौली में मिलेगा MS Signature अवार्ड . ग़ौरतलब है की लेज़र हाॅस्पिटल मे quality से बिना समझौता किये नोर्मल प्रसव , सीज़र आपरेशन, बच्चे दानी के आपरेशन आदि सम्भवतः प्रदेश मे सबसे सस्ती दरों पर किए जाते है । इसी प्रकार पथरी व मूत्ररोग हेतु इस अंचल का एकमात्र यूरो लोजिस्ट युक्त अस्पताल होने के बावजूद भी लेज़र होसपिटल ने कभी इसका अनुचित लाभ लेने का प्रयास नहीं किया और इसकी सेवा भी अन्य शहरों से लगभग आधी से भी कम मूल्य पर उपलब्ध हैं । फ़ोन पर चर्चा के दौरान लेज़र हाॅस्पिटल अंबिकापुर की संचालक डाक्टर अपेक्षा सिंह गहरवार ने बताया की यह कार्य जो हम कर रहे है वह सोशल मेडिकल एनतेरपरेनेरशिप हैl जिसमे मुफ़्त तो नहीं पर अधिकतम न्यून दरों पर सेवा हम देने का प्रयास करते हैं । क्योंकि मुफ़्त सेवा अधिक दिनो तक नहीं चल सकती और गुणवत्ता से समझौता करती है । इसलिए हम कम से कम दरों पर सेवा देते हैं जिससे गुणवत्ता भी बनी रहे और सेवा भी चलती रहे । आज शाम 3 बजे केन्द्रीय मंत्री नितिन गडक़री करेंगे सम्मानित जिसमें 14 श्रेणियों मे देश भर के 53 चिकित्सक होंगे सम्मानित . इस अवसर पर लेज़र हाॅस्पिटल के संचालक द्वय डा अपेक्षा सिंह व डा योगेन्द्र सिंह गहरवार ने अपने सभी कर्मचारियों को बधाई दी और कहा की सभी के सामूहिक संकल्प से यह अभियान जारी रहेगा । डा अपेक्षा सिंह ने अपने तीनो बच्चियों माही,सिंधु और श्री को भी इस का श्रेय दिया जिनके जाने अंजाने त्याग ने उन्हें यह पुनीत कार्य करने का समय दिया ! इस पुनीत कार्य हेतु प्रेरित कर इस कार्य मे संबल देने हेतु माँ महामाया , माता पिता , परिजनों , मित्रों ,अपने सभी मरीज़ों और सरगुज़ा वासियों को हृदय से प्रणाम कर धन्यवाद
डा अपेक्षा सिंह व डा योगेन्द्रसिंह गहरवार ने व्यक्त किया हैl