
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विमान को लखनऊ हवाईअड्डे पर उतरने की अनुमति नहीं मिली : कांग्रेस सूत्र
इससे पहले प्रियंका गांधी को लखीमपुर खीरी जाते वक्त रास्ते में रोका गया था. उसके कुछ देर बाद ही यह घटनाक्रम हुआ. बघेल के साथ पंजाब के उप मुख्यमंत्री एसएस रंधावा भी लखनऊ आने वाले थे, लेकिन उनके
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विमान को लखनऊ हवाईअड्डे पर उतरने की अनुमति नहीं मिली है. कांग्रेस सूत्रों ने यह जानकारी दी है. इससे पहले प्रियंका गांधी को लखीमपुर खीरी जाते वक्त रास्ते में रोका गया था. उसके कुछ देर बाद ही यह घटनाक्रम हुआ. बघेल के साथ पंजाब के उप मुख्यमंत्री एसएस रंधावा भी लखनऊ आने वाले थे, लेकिन उनके विमान को उतरने की इजाजत नहीं दी गई.
जनता द्वारा चुने हुए एक मुख्यमंत्री को भाजपा सरकार यूपी आने से रोक रही है।
क्या ये छत्तीसगढ़ की जनता का अपमान नहीं है?
भाजपाई हुकूमत को समझना होगा कि तानाशाही तरीके से वो सच के लिए उठने वाली आवाजों को दबा नहीं सकती।#लखीमपुर_किसान_नरसंहार https://t.co/wdDYFeFFda
— Congress (@INCIndia) October 4, 2021
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने स्वयं ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी. गौरतलब है कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को पहले ही यूपी पुलिस हिरासत में ले चुकी है. उन्हें सीतापुर पुलिस लाइन के सेकेंड बटालियन के कैंप में रखा गया है. प्रियंका वहां (Lakhimpur Kheri) हिंसा में मारे गए किसानों के परिवारों के मिलने जा रही थीं. यूपी सरकार द्वारा लखनऊ एयरपोर्ट को हिन्दी में भेजे गए एक आदेश में कहा गया है कि लखीमपुर खीरी मामले को देखते हुए कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम और पंजाब के डिप्टी सीएम की फ्लाइट को लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत न दी जाए.