
मानव सेवा ही सर्वाेपरि के तहत उरॉंव समाज ने चावल एवं दाल प्रशासन को किया सुपुर्द
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख सूरजपुर/04 अक्टूबर 2021/लाइफ लाइन एक्सप्रेस विश्रामपुर में इलाज हेतु हजारों लोगों को भोजन ,नाश्ता प्रदाय करने के लिए विभिन्न संगठन सामने आ रहे हैं। मरीजों के परिजनों को भोजन नाश्ता के लिए किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए मानव सेवा ही सर्वाेपरि है, जिसके तहत लाइन लाइन एक्सप्रेस शिविर बिश्रामपुर के मरीजों के परिजनों को निस्वार्थ सहयोग हेतु उरॉंव समाज विश्रामपुर एवं सूरजपुर के द्वारा सहयोग का हाथ बढ़ाया गया है। उन्होंने चावल 30 कट्टी और दाल 60 किलो जिला प्रशासन को सुपुर्द किया हैै। इस अवसर पर समाज के जुनस एक्का, सुधीर कुजूर, नरेश तिर्की, जेम्स कुजूर, ज्योतिष एक्का, राजेश कुजूर, एम बेग, कमिल बेग, अनुरंजन टोपो, प्रदीप केरकेट्टा, राकेश तिर्की, महावीर पन्ना, नोबर्ट तिर्की एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे। जिला प्रशासन ने सहयोग एवं उदारता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।