
विकलांग के स्थान पर दिव्यांग शब्द किया जाएगा अंकित
जगदलपुर, 08 अक्टूबर 2021अब विकलांग के स्थान पर दिव्यांग शब्द लिखे जाएंगे। उपसंचालक समाज कल्याण विभाग ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के तहत् दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के परिपेक्ष्य विकलांग शब्द के स्थान पर दिव्यांग शब्द अंकित किये जाने की स्वीकृति दी गई है। जिसके फलस्वरूप कार्यपालिक शक्तियों के अंतर्गत दिव्यांगजन कल्याण की योजनाओं में एवं संबंधित आगामी समस्त शासकीय कार्यवाहियों हेतु विकलांग शब्द के स्थान पर दिव्यांग शब्द अंकित किया जाएगा।