
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
जिला योजना समिति का सम्मिलन 29 अक्टूबर को
जिला योजना समिति का सम्मिलन 29 अक्टूबर को
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// जिला योजना समिति निर्वाचन के लिए 29 अक्टूबर 2021 को सम्मिलन जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित किया जाएगा। इस दिन पूर्वान्ह 11 बजे से नगरीय क्षेत्रों हेतु तथा दोपहर 2 बजे से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिनिधित्व के लिए सम्मिलन होगा। कलेक्टर संजीव कुमार झा द्वारा छत्तीसगढ़ जिला योजना समिति के अधिनियम 2015 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले की जिला योजना समिति के लिए नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिनिधित्व के लिए संख्या निर्धारित कर दिया गया है। कलेक्टर ने बताया है कि जिला योजना समिति में सदस्यों की संख्या 10 है। जिसमें से निर्वाचन द्वारा 8 सदस्यों का चुनाव होना है। नगरीय क्षेत्रों के प्रतिनिधित्व के लिए एक एवं ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिनिधित्व के लिए 7 सदस्य मनोनीत किए जाएगें।