
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार की एक और सौगात, LTC Claim पर हुआ ये फैसला
7th Pay Commission: महामारी कोरोना वायरस के चलते 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा मिला है. सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए Leave Travel Concession (LTC) क्लेम से जुड़े नियमों को आसान कर दिया है. इसका फायदा उन कर्मचारियों को होगा जो 31 मई, 2021 की डेडलाइन तक अपना LTC क्लेम नहीं कर पाए. केंद्रीय कर्मचारी अगर फायदा लेना चाहते हैं, तो 31 मार्च 2021 तक LTC के नाम पर किए गए खर्च के सभी बिल अब भी जमा कर सकते हैं. उनके बिल क्लीयर हो जाएंगे.
नई दिल्ली: 7th Pay Commission: केंद्र सरकार (Central Government) के कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है. अब तक जिन कर्मचारियों ने अपना लीव ट्रैवल कन्सेशन (LTC Special Cash Package) नहीं किया है उन्हें मोदी सरकार ने क्लेम (LTC Claim) करने के लिए एक और मौका दिया है. वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी स्पष्टीकरण के अनुसार सभी विभागों और मंत्रालयों को निर्देश दिया गया है कि एलटीसी निपटारे से जुड़े क्लेम्स पर 31 मई, 2021 (समय सीमा थी) के आगे भी विचार किया जाए.
कोरोना वायरस के चलते बढ़ी ड्यू डेट
डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर के ऑफिस मेमोरैंडम (Department of Expenditure Office Memorandum) के अनुसार, ‘बिल्स/क्लेम्स के निपटारे की तारीख बढ़ाने से जुड़े हमारे विभाग को पत्र मिले हैं. लोगों ने इसके पीछे कोरोना वायरस संकट और अन्य मुश्किलों का हवाला दिया है. ऐसे में फैसला लिया गया है कि मंत्रालय/विभाग निर्धारित समयसीमा के आगे भी क्लेम्स पर विचार कर सकते हैं.’ साधारण तौर पर एलटीसी क्लेम्स हर साल 31 मार्च के पहले ही निपटा लिए जाते हैं लेकिन इस बार कोरोना वायरस महामारी के चलते केंद्र सरकार ने इसकी ड्यू डेट (LTC Claim Due Date) बढ़ा दी है.
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए Good News
मोदी सरकार (Modi government Latest News) ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry Latest News) ने कहा है कि LTC Cash Voucher Scheme को लेकर कर्मचारियों की डिमांड थी कि 31 मई की तारीख के बाद भी बिल पास किए जाएं. क्योंकि, कोरोना वायरस के चलते वह अब तक बिल जमा नहीं कर पाए हैं. अंडर सेक्रेटरी सुनिल कुमार के मुताबिक, LTC Special Cash Package का फायदा लेने के लिए केंद्रीय कर्मचारियों को यह छूट दी गई है.
क्या है LTC कैश वाउचर स्कीम?
कर्मचारियों को LTC का फायदा हर 4 साल में मिलता है. कर्मचारी देश में कहीं भी एक वित्तवर्ष में एक बार ट्रैवल प्लान बना सकता है. परिवार के साथ दो बार घर जाने की भी छूट है. कर्मचारियों को हवाई यात्रा और रेल यात्रा का खर्च LTC में मिलता है
पिछले साल शुरू हुई थी स्कीम
पिछले साल लॉकडाउन (Lockdown) के बाद इस स्कीम को शुरू किया गया था. लेकिन, ट्रैवल पर प्रतिबंध के कारण केंद्रीय कर्मचारियों के लिए LTC पर यात्रा करना मुश्किल था. इस स्कीम के तहत कर्मचारी को यात्रा भत्ता के बजाय नकद पेमेंट मिलेगा. सामान्य परिस्थितियों में LTC क्लेम सेटलमेंट हर साल 31 मार्च को होता है. लेकिन, महामारी के चलते इसे बढ़ाकर 31 मई 2021 कर दिया था. फिलहाल, इसकी कोई डेडलाइन नहीं तय की गई है. लेकिन, कर्मचारी अब भी अपने क्लेम सेटल करा सकते है
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]