
8 निःशक्त विद्यार्थियों को दी जाएगी प्रोत्साहन राशि
8 निःशक्त विद्यार्थियों को दी जाएगी प्रोत्साहन राशि
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// क्षितिज अपार संभावनाएं अंतर्गत माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले निःशक्त एवं उच्च शिक्षा में अध्ययनरत 8 छात्रों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक ने बताया है कि राज्य शासन द्वारा निःशक्त व्यक्ति (समान अवसर, अधिकारों का संरक्षण एवं पूर्ण भागीदारी) अधिनियम 1995 के तहत 18 वर्ष तक की आयु के निःशक्त बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने का प्रावधान है। आर्थिक अभाव एवं निःशक्तता के कारण मेधावी बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते है। राज्य शासन द्वारा माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्तर की कक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले निःशक्त विद्यार्थियों एवं तकनीकी एवं उच्च शिक्षा में अध्ययनरत निःशक्त विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान करने का निर्णय लिया है।
योजना अंतर्गत जिले के श्री साइं बाबा आदर्श महाविद्यालय अम्बिकापुर के विद्यार्थी जय सिंह पिता राजकुमार एवं आशीष कुमार पैकरा पिता राजाराम पैकरा, शासकीय राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर से विनोद कुमार यादव, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अम्बिकापुर के जय प्रकाश पिता हीरासाय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लहपटरा के मुस्कान निषाद पिता मनोज कुमार, बतौली के अनुज पैकरा पिता गंगा राम, बंदना मैनपाट के निशु पिता मोहन पैकरा तथा राजापुर मैनपाट के अमन एक्का पिता बीरबल एक्का को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।