जयनगर पुलिस थाना का प्रभार संभालते ही थाना प्रभारी सुभाष कुजूर ने दिखाया दम खम 10 जुआड़ीयो को जुआ खेलते धर दबोचा 54140 रूपये नगद जप्त
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ सूरजपुर। अवैध कार्यो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ताने थाना-चौकी प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में बीते गुरूवार को थाना जयनगर की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम करतवा पिलखा पहाड़ जंगल जयनगर पुलिस थाना का प्रभार संभालते ही थाना प्रभारी सुभाष कुजूर ने दिखाया दम खम 10 जुआड़ीयो को जुआ खेलते धर दबोचा 54140 रूपये नगद जप्त में दबिश देकर जुआ खेलते 10 लोगों राजेश मालवी निवासी ग्राम शिवनंदनपुर, शैलेष जायसवाल ग्राम महंगई, मोहन राम ग्राम धनगवा, थाना अम्बिकापुर, रामनारायण, मिलन राम ग्राम डेडरी, कौशल राम ग्राम चन्द्रमेढ़ा, बललू राजवाड़े ग्राम गेतरा, संजू जायसवाल ग्राम तिखरी, कैप्टन राजवाड़े ग्राम कुंजनगर व कौशल राजवाड़े ग्राम भरतपुर, थाना अम्बिकापुर को रंगे हाथों पकड़ा और जुआ फड़ से 54140 रूपये जप्त कर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। कार्यवाही में थाना जयनगर की पुलिस टीम सक्रिय रही।