
समान विधिक सेवा सभी नागरिकों को हो उपलब्ध-मुख्य न्यायाधीश अरूप कुमार गोस्वामी
ई-मेगा लीगल सर्विस कैम्प का हुआ आयोजन,9 हजार 605 हितग्राही हुए लाभान्वित
रायगढ़, 24 अक्टूबर2021
राष्ट्रीय विधिक प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के तत्वावधान एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अखिल भारतीय जागरूकता एवं आउटरीच अभियान के अंतर्गत ई-मेगा लीगल सर्विस कैम्प्य का आयोजन किया गया।
वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से प्रात:10.30 बजे बिलासपुर स्थित उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति एवं मुख्य संरक्षक विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अरूप कुमार गोस्वामी के मुख्य आथित्य में ई-मेगा विधिक सेवा शिविर की शुरुवात की गई।
मुख्य न्यायाधिपति ने इस मौके पर शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि यह हर्ष की बात है कि वे इस शिविर का हिस्सा बन पाए हैं।
उन्होंने संविधान में समान विधिक सेवा सभी नागरिकों को उपलब्ध कराने उल्लेखित अनुच्छेदों का जिक्र किया। नि:शुल्क विधिक सेवा सभी नागरिकों का अधिकार है और प्रयास है कि सभी नागरिकों को इसकी जानकारी हो। विधिक जागरूकता लाने में यह ई-मेगा विधिक सेवा शिविर काफी सहयोगी साबित हुआ है। उन्होंने इसके लिए सबको धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यायाधीश श्री गौतम भादुड़ी ने की। उन्होंने इस मौके पर कहा कि ई-मेगा विधिक शिविर से सभी जिलों के काफी संख्या में हितग्राही लाभान्वित हुए हैं। ये जागरूकता शिविर लगाने का उद्देश्य है कि लोगों को दिए गए हक के प्रति उनकों जागरूक किया जा सके। उन्होंने विधिक शिविर के जरिए जो लाभ लाभार्थियों को दिया गया उसकी जानकारी दी और हर्ष भी जताया कि इससे राज्य के आठ लाख से ज्यादा लोग लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने इस मौके पर नालसा का हेल्पलाइन नंबर 15100 भी सबके साथ साझा करते हुए सभी जरूरतमंदों को इसका लाभ उठाने का सुझाव दिया।
वर्चुअल कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति श्री संजय कुमार अग्रवाल और श्री संजय श्याम अग्रवाल उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में राज्यव्यापी ई-मेगा विधिक शिविर आयोजित किए जाने पर बधाई दी, क्योंकि इसके जरिए आम लोगों को विधिक सेवाएं उपलब्ध कराई गई और लोगों को संविधान में उल्लेखित उनके मौलिक अधिकार की जानकारी दी गई। इसके तहत प्रयास रहा कि समान न्याय लोगों को पहुंचाने सभी जिलों में कार्य किया जाए। इस मौके पर राज्यव्यापी ई-मेगा विधिक शिविर में स्वागत भाषण रजिस्ट्रार जनरल श्री संजय कुमार जायसवाल ने दिया। वर्चुअल कार्यक्रम के अंत में छत्तीसगढ़ विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव श्री सिद्धार्थ अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
जिला स्तर कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित ई-मेगा लीगल सर्विस कैंप में इस शिविर में अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री शक्ति सिंह राजपूत, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दिग्विजय सिंह, सचिव/न्यायाधीश विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव सिन्हा, सचिव अधिवक्ता संघ महेन्द्र यादव, जिला प्रशासन की ओर से आयुक्त नगर निगम एस.जयवर्धन, अपर कलेक्टर आर.ए.कुरूवंशी, संयुक्त कलेक्टर राजीव पाण्डेय, एसडीएम रायगढ़ युगल किशोर उर्वशा एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
शिविर में उपस्थित अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश शक्ति सिंह राजपूत ने कहा कि संविधान के अनुसार सभी लोगों को समान न्याय और