
वीएम कॉलेज ऑफ नर्सिंग कॉलेज कि 165 छात्र छात्राएं लगी है लाइफ लाइन की सेवा में हर कोई हुआ इनके मुरीद
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमोद छत्तीसगढ़ सूरजपुर विश्रामपुर -वी.एम. कालेज ऑफ नर्सिंग के 165 छात्र – छात्राएं लाईफलाईन कैम्प प्रत्येक काउंटर केंद्रों पर अपनी सेवाएं देकर लोगों का आपने तरफ आना ना या अनन्या ध्यान काशिफ कर रही ध्यान आकर्षित कर रही है इनकी कार्यों को देखकर हर कोई मुरीद है।
जानकारी के अनुसार वी.एम.कालेज ऑफ नर्सिंग की छात्र – छात्रायें लाईफलाईन कैम्प की सफलता के लिये अभूतपूर्व सहयोग प्रदान कर रहे है । वी.एम. कालेज ऑफ नर्सिग विश्रामपुर के 165 छात्र – छात्रायें लाईफलाईन कैम्प में विभिन्न स्थानो पर तीन शिफ्ट में नर्स / स्वंयसेवक के रूप में अपनी सेवाये दे रही है । वी.एम कालेज ऑफ नर्सिंग परिसर में प्री आपरेटिव एवं लाईफलाईन कैम्प परिसर में पोस्ट आपरेटिव सभी मिला कर तीन शिफ्टों में छात्र – छात्रायें निःस्वार्थ सेवा प्रदान कर रहे है । लाईफलाईन एक्सप्रेस शिविर में पंजीयन केन्द्र , मार्गदर्शन केन्द्र , ओ.पी.डी. , खून जाँच केन्द्र , शुगर जाँच केन्द्र , दवा वितरण कक्ष , जाँच कक्ष , उपकरण वितरण कक्ष , शल्य चिकित्सा कक्ष व वार्ड में चिकित्सकों की सहायता करने एवं मरीज संबंधित व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये निरन्तर निःस्वार्थ भाव से अपनी सेवायें दे रहे है । वी.एम.कालेज ऑफ नर्सिंग भवन में जहां मरीजों के आवास , भोजन एवं शयन हेतु सुविधाजन्य व्यवस्था की गई है , वहां भी वी.एम. कालेज ऑफ नर्सिंग के छात्र – छात्रायें पूर्ण मनोयोग से भर्ती मरीजों की सेवायें कर रही है । कालेज भवन में भी विद्यार्थियों की ड्यूटी लगाई गई है , जहां वे मरीजों की ब्लडप्रेशर , तापमान इत्यादि जाँच कर रहे हैं । वी.एम. कालेज ऑफ नर्सिग के विद्यार्थियों के सेवाभाव से मरीज एवं उसके परिजन प्रसन्नचित ह और लाईफलाईन कैम्प का कार्य इनकी सहायता से निर्विघ्न सुचारू रूप से संचालित है । कलेक्टर डा ० गौरव कुमार सिंह एवं जिला प्रशासन के द्वारा भी के द्वारा भी वी.एम. कालेज ऑफ नर्सिंग के सभी छात्र – छात्राओं के सेवा कार्यों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं संस्था के संचालक विजयराज अग्रवाल के मार्गदर्शन की भरपुर सराहना की है । इस शिविर में वर्तमान में 3 अक्टुबर 2021 से 8 अक्टुबर 2021 तक कान की जाँच एवं कान की सर्जरी की जा रही है । इसके पश्चात 08 अक्टूबर 2021 से 11 अक्टूबर 2021 तक लोगों के मुड़े हुए पैर का परीक्षण एवं सर्जरी की जावेगी एवं कटे – फटे होंठ की जाँच एवं सर्जरी भी की जावेगी । अंत में 9 अक्टूबर 2021 से 13 अक्टूबर 2021 तक दाँत की जाँच एवं उपचार की जावेगी । वी.एम. कालेज ऑफ नर्सिग बिश्रामपुर के छात्र – छात्राओं का मनोबल हमेशा उंचा बना रहे इस हेतु कालेज के स्टाफ एवं पदाधिकारी द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा है ।