
महासमुंद:बसना में छत्तीसगढ़ प्रांत स्तरीय अलेख महिमा सत्य सनातन धर्म संगोष्ठी का होगा आयोजन
महासमुंद:बसना में छत्तीसगढ़ प्रांत स्तरीय अलेख महिमा सत्य सनातन धर्म संगोष्ठी का होगा आयोजन
भूपेंद्र कुमार साहू: भूपेन्द्र कुमार साहू की रिपोर्ट: महासमुंद जिले के बसना जगदीशपुर रोड़ में स्थित मंगल भवन में छत्तीसगढ़ प्रांत स्तरीय अलेख महिमा सत्य सनातन धर्म संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 28-11-2021 दिन रविवार को प्रातः 10 से 03 बजे तक होगा।
यह आयोजन अलेख महिमा सत्य सनातन धर्म छत्तीसगढ़ प्रांतीय संरक्षक निरंजन दास बाबा के नेतृत्व मे होगा।
यह कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त जिलों शहरों कस्बों एवं गांव से अलेख महिमा सत्य सनातन धर्म के अनुयाई उपस्थित होंगे ।
यह कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से साधु संतों महात्माओं एवं बाबा की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न होगा।
यह कार्यक्रम अलेख महिमा सत्य सनातन धर्म के धर्मावलंबी विभिन्न जिलों एवं अंचलों से महानुभावों साधु संतों भक्त बृंदो का बैठक संगोष्ठी होगा।
जिसमें छत्तीसगढ़ प्रांत के साधु संतों का उद्बोधन होगा।
यह कार्यक्रम मे आनंददायी प्रसंग, धर्म जागरण,
समाज जीवन, राष्ट्र जीवन, साधु जीवन, धर्म कार्य के प्रति समर्पण,एकेश्वर ब्रम्हवाद, सत्य, अहिंसा जैसे मानविय मूल्यों धार्मिक आध्यात्मिक महत्वो पर चर्चा किया जाएगा , विविध पहलुओं पर जानकारी प्रदान किया जाएगा,जिससे उस दिशा में मनुष्य जीवन ऊर्जावान होगा एवं विशेष तौर पर सबको प्रेरणा मिलेगा।
यह कार्यक्रम में अलेख महिमा सत्य सनातन धर्म छत्तीसगढ़ प्रांत के संरक्षक बाबा निरंजन दास, प्रांतीय अध्यक्ष उदयनाथ बाबा, प्रांतीय उपाध्यक्ष कुंजमन दास बाबा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष जोगेंद्र दास बाबा, प्रांत संयोजक वासुदेव दास बाबा व सौभाग्य दास बाबा, प्रचार प्रसार विस्तार प्रांत प्रमुख रमेश दास की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।