
बजबजाती नालियों से निकलने वाला दुर्गंध पर किसी का ध्यान नहीं जाने से परेशान है वार्डवासी
प्रदेश खबर विश्रामपुर – ऐसे तो नगर की साफ सफाई में दो निकायों एवं एक एसईसीएल का सिविल विभाग कार्य में लगा है परंतु नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 12 के बजबजाती नालियों से निकलने वाला दुर्गंध की तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा है जिससे वार्ड में दुर्गंध से आम लोगों की परेशानियां बढ़ गई है।
इस संबंध में जानकारी के अनुसार नगर पंचायत बिश्रामपुर के वार्ड क्रमांक 12 गुरुद्वारा रोड में बहने वाला नाला पूर्णत: जाम हो चुका जिससे जल निकासी नहीं हो पा रहा है। नाला जाम होने से आसपास जबरदस्त दुर्गंध निकल रही है जिससे कॉलोनी वासियों के रहना मुश्किल हो गया है। इस संबंध में कॉलोनी वासियों ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि एसईसीएल बिश्रामपुर का सिविल विभाग, नगर पंचायत बिश्रामपुर ,ग्राम पंचायत शिवनंदन पुर स्वच्छता को लेकर काफी ढोल बजाते हैं परंतु जमीनी स्तर पर यदि देखना हो वार्ड क्रमांक 12 का गुरुद्वारा रोड, भारतीय स्टेट बैंक से लेकर अंबेडकर चौक तक जाने वाले रास्ते को देख कर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि दो निकाय एस ई सी एल प्रबंधन सफाई को लेकर कितना सजीदा है। वार्ड वासियों ने कहा कि हमारी नगरपंचायत, ग्राम पंचायत व सिविल विभाग सुनती नही है ।सिविल विभाग का तो कोई माई बाप ही नहीं है । सफाई के नाम पर 3 -3 विभाग केवल कागजों में ही सफाई का रूपरेखा तय करती है ।खामियाजा नगर वासियों को भुगतना पड़ रहा है।
क्या कहते हैं वार्ड पार्षद -नगर पंचायत बिश्रामपुर के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद संजीव यादव ने इस संबंध में पूछे जाने पर बताया कि वार्ड वासियों का आरोप सत्य है ।उस वार्ड में गंदगी फैली हुई है। एसईसीएल का ठेकेदार काम करा कर पूरा मलवा सड़क और नाली में छोड़ देते हैं। जिससे नाली जाम हो जाती है। गंदगी पसरा हुआ। एसईसीएल बिश्रामपुर के क्षेत्रीय महाप्रबंधक विद्यानंद झा को हमने पत्र लिखकर स्पष्ट कहां है कि एसईसीएल का ठेकेदार तमाम शिकायत के बाद भी कॉलोनियों का कचरा या निर्माण कार्यों का मलवा उठाकर अन्यत्र हटा नहीं रहा है जिससे नाली जाम की समस्या उत्पन्न हो गई।
क्या कहते हैं सीएमओ- नगर पंचायत बिश्रामपुर के सीएमओ युफ्रीसियां एक्का ने कहा कि हमने एसईसीएल के ठेकेदारों को कई बार सख्त लहजे में चेतावनी दी है परंतु वे अपनी आदत में सुधार नहीं ला रहे हैं। जिससे हमने 7000 रू का जुर्माना भी की थी। इसके बाद भी कोई सुधार नहीं हो रहा है ।जिसकी शिकायत हमने सिविल विभाग को भी किया है ।अब देखना है कि विभाग क्या कदम उठा रहा है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]