
थाना कोतवाली द्वारा किराना गोदाम मे चोरी के मामले मे त्वरित कार्यवाही।
24 घण्टे के अंदर चोरी के आरोपी सहित खरीददार दोनों को किया गया गिरफ्तार।
आरोपी द्वारा गोदाम से चोरी किया गया 41 पेटी सरसो आवला तेल किया गया बरामद।
प्रार्थी हंस कुमार अग्रवाल साकिन अम्बिकापुर द्वारा थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना दिनांक 9/3/23 के दरम्यानी रात को प्रार्थी के गोदाम मे रहकर काम करने वाले व्यक्ति अरविन्द कुजूर द्वारा अयान मार्ग स्थित प्रार्थी के गोदाम से मौका पाकर गोदाम मे रखे 41 पेटी सरसो आवला तेल की चोरी कर ले गया हैं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर सदर धारा 457, 380, 411, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे चोरी के मामलो मे त्वरित कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए हैं, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला(भा.पु.से.) के नेतृत्व मे थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक रुपेश नारंग एवं पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपी का पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा था।
दौरान जांच विवेचना पुलिस टीम द्वारा अरविंद कुजूर साकिन शंकरगढ़ की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा गोदाम से चोरी करने की घटना कारित करना स्वीकार किया गया,किराना समान के बारे मे पूछताछ करने पर चोरी का सामान अमर साय साकिन मणिपुर को बेचना बताया, जो तत्काल पुलिस टीम द्वारा मामले मे चोरी का सामान खरीदने वाले आरोपी का भी पता तलाश कर गिरफ्तार किया गया एवं खरीददार आरोपी अमर साय के निशानदेही पर गोदाम से चोरी हुआ 41 पेटी तेल बरामद किया गया हैं, आरोपियों द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक रुपेश नारंग,सहायक उप निरीक्षक मनोज उपाध्याय प्र. आर विजय रवि,आरक्षक कुंदन सिंह, शिव राजवाड़े, चालक हरियादव, सैनिक संतोष पटेल शामिल रहे।