
गरियाबंदताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़
Big Accident : बारातियों से भरी ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, एक की हुई मौत, 40 से ज्यादा घायल
गरियाबंद। Big Accident : जिले में सबसे बड़ी दुर्घटना हो गई है। कुछ देर पहले हुए भीषण सड़क हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये। घायलों में महिला, पुरुष और बच्चे शामिल है। इस भीषण घटना के बाद मौके पर चीखपुकार मच गयी ,घटना नेशनल हाइवे के बारूका के पास की है। जहाँ बाराती गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हुआ है।
घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुँची और सभी घायलों को उपचार के लिए जिला मुख्यालय में अस्पातल ले जाया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को राजधानी रिफर किया गया है। बताया जा रहा है की वाहन में सवार सभी लोग दुर्ग जिले के पाटन तहसील क्षेत्र के ग्राम केसरा से मोहरा धमतरी चौथिया कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे थे। जहाँ से वापस अपने गाँव केसरा लौटने के दौरान यह हादसा हो गया।