
अम्बिकापुर : सहकारी समितियों में निर्वाचन हेतु तिथि निर्धारित
अम्बिकापुर 27 मार्च 2021जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित सरगुजा के प्रबंध संचालक ने बताया है कि जिला सहकारी यूनियन मर्यादित के अन्तर्गत प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के बोर्ड के निर्वाचन हेतु 11 पदों का आरक्षण करतें हुए निर्वाचन हेतु तिथि निर्धारित कर दी गई है। प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के बोर्ड के लिए 10 अप्रैल 2021 को नियोजन पत्र प्राप्त किया जाएगा। इसके बाद 11 अप्रैल 2021 को नियोजन पत्रों की जांच की जाएगी। जांच के पश्चात् नियोजन पत्रों की वापसी तथा चुनाव के लिए योग्य पाए जाने वाले उम्मीदवारों के अंतिम सूची का प्रकाशन कर उन्हें प्रतीक चिन्हों का आबंटन किया जाएगा। प्रतीक चिन्हों का आंबटन 12 अप्रैल को किया जाएगा। निर्वाचन के लिए आमसभा, मतदान एवं मतगणना 18 अप्रैल को होगा। निर्वाचन 14 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों में होगा जिसमें प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति अम्बिकापुर, दरिमा, परसा, धौरपुर, रघुनाथपुर, सीतापुर, बतौली, पेटला, कमलेश्वरपुर, लखनपुर, उदयपुर, केदमा, डांड़गांव एवं रीखी शामिल है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]