ताजा ख़बरेंदेशनई दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़

शिक्षा स्वास्थ्य सड़क सुरक्षा रोजगार देश का मूलभूत मुद्दा है इस को गुमराह कर रही है भाजपा सरकार स्वामीनाथ जायसवाल

शिक्षा स्वास्थ्य सड़क सुरक्षा रोजगार देश का मूलभूत मुद्दा है इस को गुमराह कर रही है भाजपा सरकार स्वामीनाथ जायसवाल

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

नई दिल्ली प्रेस वार्ता में भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी नाथ जायसवाल ने बताया जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी जो विकास की मापदंड पर और अच्छे दिन का दुहाई देते हुए सत्ता में आई आज मूल मुद्दा को भूलकर जिस तरह से आम आदमी को मजबूर कर गरीबी और भुखमरी से जो बेहाल स्थिति है आज महंगाई चरम सीमा पर है आम आदमी को जीना मुहाल है देश की मूलभूत व्यवस्था जो सड़क स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार उसको गुमराह करने का काम भारतीय जनता पार्टी मोदी सरकार कर रही है धर्म जाति का हथकंडा अपनाकर चुनाव का माहौल बनाया जा रहा है यह देश और प्रदेश के लिए हितकारी नहीं देश के मूल सिद्धांत मुद्दा जो है विकास और विकास अब कोसों दूर है भाजपा जो संकल्प ली थी अब देश को विकल्प छोड़ दिया अच्छे दिन 2करोड़ नौकरी 15लाख खाते में कई ऐसे जुमला भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाया गया जिससे देश की 135 करोड़ आबादी इनकी झूठ के भ्रम में फसकर इन्हें सत्ता के शिखर तक पहुंचाया जो आज वही जनता किसान मजदूर आम आदमी त्रस्त है और सरकार अपने किए गए वादों को न पूरा कर रही है बल्कि चुनाव के लिए मस्त है माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी बार-बार कहते हैं मन की बात लेकिन जन की बात को सुनना इनके बस की बात नहीं क्योंकि जन की बात यह मूलभूत सिद्धांत रोजगार है युवा के नौकरी आए दिन वैकेंसी निकाल कर भी कई तरह का अफवाह फैला कर लोगों को कैंसिल कर दिया जाता है सीमा सुरक्षा के कई लाख पद खाली होने के बाद कुछ बच्चों का एसएससी द्वारा एग्जाम लिया गया जब वह लोग हर तरह से क्वालीफाई हो गए तो करोना कॉल दिखाकर उन्हें जॉइनिंग नहीं लिया गया यह युवाओं का क्या दोष है सरकार अपनी नाकामी को छिपाने के लिए जिस तरह से देश की संस्था आए दिन बेच रही है जब देश की संस्था बिक जाएगी तो रोजगार मिलेगा नहीं बल्कि बेरोजगारी दर बढ़ती जाएगी देश की दुर्दशा का कारण मोदी सरकार है जो आए दिन इस देश की अर्थ व्यवस्था खत्म होते जा रहा है बेरोजगारी दर 8:30 प्रतिशत हो गया और देश में अमन चैन शांति तो नहीं लेकिन गरीबी का बोझ तले किसान मजदूर रोजमर्रा की जिंदगी जीने वाले दबते जा रहे हैं आखिर वह अच्छे दिन कब आएंगे यह देश का 135 करोड़ जनता जानना चाहता है जिस तरह से महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है पेट्रोल-डीजल गैस सिलेंडर कपड़ा जूता दवाई मूल्य जो रोज जिंदगी जीने वाला सामान है वह सारे बढ़ चुके हैं और कमाने और खर्च चलाने के लिए लोगों के पास रोजगार नहीं है यह सरकार हर तरह विफल हुई है इस सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है आने वाले पांच राज्यों के चुनाव में देश की जनता तय करेगा इनके भविष्य का जिस तरह से जुमला झूठ राम सरकार में आए इनको वापस करना देश का दायित्व है देश के युवाओं के साथ धोखा देने का काम किया है अब देश का युवा समझ गया है कि यह सरकार निकम्मा है यह देश के युवाओं को भ्रमित कर कर जिस तरह से अपने सत्ता पर काबिज हुआ है यह रोजगार देने में विफल हुआ हम देश की एकता और अखंडता और आज भारत जो खंड खंड में बांटने का जो काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है इसका सीधा असर रोजगार गरीबी पर पड़ रहा है देश की जनता जात पात धर्म से परे होकर देश का विकास चाहते हैं इसलिए अब समय बदलाव का है संकल्प साथ में लेकर इस सरकार का सरकार के किए गए कार्यों का अवलोकन कर देश की जनता इन्हें नकारा साबित किया है भारतीय राष्ट्रीय मजदूर पहुंच इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी नाथ जायसवाल ने बताया जिस तरह से देश को धोखा भ्रम और जुमला देते आ रहे हैं इससे देश की स्थिति बद से बदतर हो गई आम आवाम मजदूर श्रमिक किसान बेहद परेशान है और सरकार साल के 365 दिन सिर्फ चुनाव के लिए माहौल तैयार करने में व्यस्त है और जनता त्रस्त है।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!