
कोरोना के दिशानिर्देश का पालन करते हुए उल्लासपूर्वक मनाएं होलीपर्व : संजय नेताम
गरियाबंद :- होली के पावन पर्व पर बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी रहे जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने क्षेत्र के लोगों रंगों के पावन पर्व होली की शुभकामनाएं देते हुए सभी को होली के प्रेम भरे रंग में रंग जाने की अपील की है।उन्होंने जिलेवासियों से कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शासन प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश का पालन करने का आग्रह किया है,उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण हम सबके लिए चिंता का विषय है, कोरोना के नए स्वरुप जिस भयावहता के साथ जनजीवन को प्रभावित किया है उससे हम सबको सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए सभी इस रंगों के त्यौहार को शातिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूरे भाईचारे के साथ मनाएं। होली का त्योंहार समाज में शाति, स्मृद्धि व सद्भावना का संदेश लेकर आता है। इसलिए हम सभी को इस पावन त्यौहार को मिल-जुलकर मनाना चाहिए।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]